झारखंड के गढ़वा में अवैध संबंध को कायम रखने के लिए मां ने अपनी बेटी की इजाजत से किया खिलवाड़, प्रेमी से अपनी बेटी का अस्मत लुटवाया

झारखंड के गढ़वा में अवैध संबंध को कायम रखने के लिए मां ने अपनी बेटी की इजाजत से किया खिलवाड़

प्रेषित समय :20:25:37 PM / Mon, Feb 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ रांची 

झारखण्ड प्रदेश के गढ़वा जिले में में एक कलयुगी मां ने अपनी ही बेटी के साथ कुछ ऐसा किया, जो एक दुश्मन भी  कुछ देर के लिए  सोचेगा.  दरअसल अपनी मां ने अपने अवैध संबंधों को कायम रखने के लिए अपनी बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया.कहते है कि एक मां अपने बच्चों के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाती है, लेकिन अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देती. वह अपने बच्चों के लिए बड़ी से बड़ी परेशानी के आगे भी ढाल बनकर खड़ी हो जाती हैं.

लेकिन झारखंड प्रदेश के  गढ़वा जिले के कथ्थाडीह नामक एक गांव की एक महिला का रंगनाथ यादव उर्फ रघुनाथ यादव नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था.वह अक्सर अपने पति की गैर हाजरी में अपने प्रेमी को बुलाकर संबंध बनाती थी. इसी बीच महिला और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में उसकी ही 15 साल की नाबालिग बेटी ने देख लिया. फिर बेटी ने पिता से मां की करतूत बताने की बात कही.

इस पर मां गुस्से से लाल हो गई और अपनी करतूत को छुपाने के लिए बेटी को भी संबंध बनाने के लिए उकसाने लगी.इसके बाद मां ने बेटी के सामने ही अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाए और बेटी को भी प्रेमी को सौंप दिया.मां के कहने पर प्रेमी ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ और जोर जबरदस्ती किया .इससे परेशान होकर नाबालिग ने गढ़वा जिला के काण्डी थाना की पुलिस से शिकायत कर दी.नाबालिक बच्ची के आवेदन के आधार पर काण्डी थाना की पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.इसके साथ ही नाबालिक बच्ची का धारा 164 के तहत बयान भी दर्ज कर लिया है.इस घटना को लेकर जिले में तरह- तरह की चर्चाएं चल रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-