एफ-35 लड़ाकू विमान भारत को बेचेगा अमेरिका, ट्रंप बोले- कई अरब डॉलर तक बढ़ाएंगे सैन्य बिक्री

एफ-35 लड़ाकू विमान भारत को बेचेगा अमेरिका, ट्रंप बोले- कई अरब डॉलर तक बढ़ाएंगे सैन्य बिक्री

प्रेषित समय :12:28:59 PM / Fri, Feb 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका भारत को अत्याधुनिक एफ-35 लड़ाकू विमान बेचेगा. इसके साथ भारत अत्याधुनिक स्टील्थ विमानों वाले देशों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो जाएगा. ट्रंप ने कहा कि इस साल की शुरुआत में, हम भारत में सैन्य बिक्री को कई अरब डॉलर तक बढ़ाएंगे. हम अंतत: भारत को एफ-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान प्रदान करने का मार्ग भी प्रशस्त कर रहे हैं.

ट्रंप की वापसी के बाद पीएम मोदी का व्हाइट हाउस का यह पहला दौरा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं इस बात की सराहना करता हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा अमेरिका को सर्वोच्च रखते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप की तरह, मुझे भी भारत के हितों को सर्वोच्च रखते हुए काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

पीएम मोदी ने कहा कि आपको व्हाइट हाउस में वापस देखकर मुझे खुशी हो रही है, मैं भारत के 140 करोड़ लोगों की ओर से आपको बधाई देता हूंज्भारत के लोगों ने मुझे तीसरी बार प्रधान मंत्री के रूप में काम करने का मौका दियाज्इस कार्यकाल में, मुझे अगले 4 वर्षों के लिए एक बार फिर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करने का अवसर मिला है, और यह बहुत खुशी की बात है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-