क्या है नशा?

क्या है नशा?

प्रेषित समय :19:16:32 PM / Sat, Feb 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

श्रेया जोशी
उम्र-17
कपकोट, उत्तराखंड

अरे अरे वो देखो…
कोई नशा करता नजर आ रहा है,
क्यों उलझन पैदा करते हो?
मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है,
हमें गंदी स्मेल लग रही है,
वो तो कब से पिये जा रहा है,
मत करो ना ऐसा तुम,
क्यों इसके पीछे मरते हो?
एक ही तो जीवन है तुम्हारा?
कैसे उसको बर्बाद करते हो?
तुम भी किसे कहती हो?
उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है,
तम्बाकू और नशे के सामने,
उसको कहां कुछ नजर आ रहा है,
याद रखो, यह एक बुरी आदत है,
जीवन इससे तुम्हारा ख़राब होता है,
क्या तुम्हें कुछ समझ में आ रहा है॥

चरखा फीचर्स

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-