राजस्थान को मिलने जा रही एक और वंदे भारत की सौगात, डेढ़ घंटे कम हो जाएगा बीकानेर से दिल्ली का सफर

राजस्थान को मिलने जा रही एक और वंदे भारत की सौगात

प्रेषित समय :16:09:13 PM / Sun, Feb 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बीकानेर. रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान को जल्द ही एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. वंदे भारत ट्रेन चलने से बीकानेर से दिल्ली पहुंचने में डेढ़ घंटा कम लगेगा. यानी 7 घंटे 50 मिनट का सफर महज 6.20 घंटे में पूरा होगा.

रेलवे बोर्ड ने बीकानेर से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की अस्थायी समय सारणी जारी कर दी है. लेकिन, बीकानेर रेलवे स्टेशन पर प्रारंभिक मेंटेनेंस की सुविधा मिलते ही यह वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाएगी.

सिर्फ एक ही स्टेशन पर होगा ठहराव

रेलवे की समय सारणी के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन बीकानेर से सुबह 5.55 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन दिल्ली से शाम 4.30 बजे रवाना होकर रात 10.50 बजे बीकानेर आएगी. खास बात ये है कि आने और जाने के दौरान इस इस ट्रेन का रास्ते में सिर्फ रेवाड़ी स्टेशन पर ही ठहराव होगा.

बीकानेर मंडल को सौंपा ट्रेन के रखरखाव का जिम्मा

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत ट्रेन के प्रारंभिक रखरखाव का जिम्मा बीकानेर मंडल को सौंपा है. अभी बीकानेर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के प्रारंभिक रखरखाव की सुविधा नहीं है. जल्द ही यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-