पश्चिम बंगाल: राष्ट्रीय स्वयं संघ का उद्देश्य पूरे हिन्दू समाज को एकजुट करना: मोहन भागवत

पश्चिम बंगाल: राष्ट्रीय स्वयं संघ का उद्देश्य पूरे हिन्दू समाज को एकजुट करना: मोहन भागवत

प्रेषित समय :16:18:49 PM / Sun, Feb 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोलकाता. 10 दिवसीय बंगाल दौरे के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हिंदू समाज का मानना है कि एकता में ही विविधता समाहित है.

संघ का उद्देश्य केवल हिन्दू समाज को एकजुट करना है. बर्दवान में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज कोई खास दिन नहीं है, फिर भी कार्यकर्ता इतनी गर्मी में सुबह से बैठे हैं क्यों? संघ क्या करना चाहता है? अगर इस सवाल का एक वाक्य में जवाब देना है तो संघ पूरे हिंदू समाज को एकजुट करना चाहता है. हिंदू समाज को एकजुट क्यों करना है? क्योंकि इस देश के लिए जिम्मेदार समाज हिंदू समाज है जो भारत की एक प्रकृति है और जिन लोगों ने सोचा कि वे उस प्रकृति के साथ नहीं रह सकते, उन्होंने अपना अलग देश बना लियाज् हिंदू दुनिया की विविधता को स्वीकार करके आगे बढ़ते हैं.

उन्होंने कहा कि लोगों में एक आदत है कि हम अपना एक सर्कल बनाते हैं और बाकी लोगों को इससे बाहर रखते हैं लेकिन संघ का स्वयंसेवक अपने सर्कल को बढ़ा करता जाता है. संघ के स्वयंसेवक इसका अभ्यास करते हैं. केवल विचारों से यह नहीं होता, वो रोज शाखा में आकर आपस में मेल-मिलाप होता है, मिलकर काम करना होता है. इससे यह विचार मजबूत होता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-