धर्म का असली मतलब न जानने से दुनिया भर में होती है धार्मिक हिंसा- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

धर्म का असली मतलब न जानने से दुनिया भर में होती है धार्मिक हिंसा- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

प्रेषित समय :19:08:43 PM / Mon, Dec 23rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अमरावती. धर्म का सही अर्थ न जानने के कारण ही आज दुनिया में धर्म के नाम पर उत्पीडऩ और अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं, यह बात आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कही है.

महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह में बोलते हुए भागवत ने कहा, धर्म अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे सही तरीके से समझाने की आवश्यकता है. क्योंकि सही तरीके से धर्म के बारे में न बताने पर और धर्म के बारे में अधूरा ज्ञान हमें अधर्म की ओर ले जाता है.

 आज दुनिया भर में धर्म के नाम पर हो रहे उत्पीडऩ और अत्याचार के पीछे धर्म की गलतफहमी और उसका अर्थ न जानना ही कारण है. साथ ही, धर्म हमेशा रहेगा और सब कुछ उसी के अनुसार चलेगा. इसीलिए इसे सनातन कहा जाता है. धर्म का आचरण ही धर्म की रक्षा करता है, ऐसा भागवत ने कहा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-