दिल्ली-एनसीआर के बाद अब बिहार में भी भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत, घरों से बाहर निकले

दिल्ली-एनसीआर के बाद अब बिहार में भी भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत, घरों से बाहर निकले

प्रेषित समय :12:38:57 PM / Mon, Feb 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप के तीव्रता चार मापी गयी. वहीं, बिहार के सिवान में भी सुबह 8:02 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 रही. 

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह पांच बजकर 37 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए. भूकंप की तीव्रता चार मापी गयी और भूकंप का केन्द्र राष्ट्रीय राजधानी में जमीनी सतह से पांच किलोमीटर नीचे स्थित था. दिल्ली के अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, गाजियाबाद, नोएडा और उसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप के कारण लोगों के घरों के छत के पंखे तेज से हिलने लगे और घरों में रखे बर्तन खड़कने लगे. डर के कारण लोग अपने घरों से बाहर निगल आये.

एनसीएस के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गयी. भूकंप का केन्द्र 28.59 डिग्री उत्तर अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर, जमीनी सतह से पांच किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. दिल्ली पुलिस ने किसी तरह की परेशानी होने पर लोगों से आपातकालीन सेवा 112 पर डायल करने की सलाह दी है. अभी तक किसी तरह के जनहानि और नुकसान की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया पर अब इस भूकंप से जुड़े और मीम्स तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-