महाकुंभ में भारी भीड़, संगम रेलवे स्टेशन के बाद प्रयागराज जंक्शन बंद करने का ऐलान, सुरक्षा बढ़ाई

महाकुंभ में भारी भीड़, संगम रेलवे स्टेशन के बाद प्रयागराज जंक्शन बंद करने का ऐलान, सुरक्षा बढ़ाई

प्रेषित समय :18:31:42 PM / Mon, Feb 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ रही है. महाकुंभ मेले से लेकर स्टेशनों तक भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. इसे लेकर संगम रेलवे स्टेशन (दारागंज) के बाद अब प्रयागराज जंक्शन स्टेशन भी बंद कर दिया गया है.

प्रयागराज के महाकुंभ में देश विदेश से लोग आ रहे हैं और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ बढ़ गई, जिसे कंट्रोल करने में शासन प्रशासन की टीम जुटी है. कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिए प्रयागराज जंक्शन स्टेशन बंद कर दिया गया. साथ ही प्रशासन की ओर से लगातार अपील की जा रही है कि कुछ घंटों के बाद श्रद्धालु प्रयागराज जंक्शन न जाएं, क्योंकि यात्रियों की भीड़ की वजह से प्रयागराज जंक्शन बंद कर दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-