सुप्रीम कोर्ट से ठग सुकेश चंद्रशेखर को झटका भी फटकार भी, खारिज की जेल बदलने की याचिका

सुप्रीम कोर्ट से ठग सुकेश चंद्रशेखर को झटका भी फटकार भी,

प्रेषित समय :15:27:58 PM / Tue, Feb 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. ठग सुकेश चंद्रशेखर की जेल बदलने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि सुकेश की शिकायत दिल्ली सरकार के खिलाफ थी. अब व्यवस्था बदल जाने के कारण यह शिकायत खत्म हो गई है. पीठ ने कहा कि सुकेश को पहले दिल्ली सरकार से शिकायत थी, लेकिन अब सरकार बदल चुकी है, फिर उन्हें परेशानी नहीं होनी चाहिए.

 पीठ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आपके पास पैसे हैं खर्च करने के लिए तो क्या आप बार-बार कोशिश करते रहेंगे? यह कानून का दुरुपयोग है. आप कैसे एक ही याचिका को बार-बार दायर कर सकते हैं? सुप्रीम कोर्ट ने सुकेश की याचिका को कानून का दुरुपयोग बताया. जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस पीबी वराले की पीठ ने कहा कि सुकेश की ओर से पहले दायर की गई इसी तरह की याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-