नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब एक दिन का समय बचा है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी यानी कल होगा. जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी की नई जर्सी लॉन्च की गई. अब इस जर्सी को लेकर विवाद हो गया है. भारतीय टीम की जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम प्रिंट है. इसको लेकर अब विवाद हो गया है.
टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान नाम को लेकर शिवसेना यूबीटी ने बीसीसीआई पर निशाना साधा है. उन्होंने इंडिया टीम की जर्सी से पाकिस्तान का नाम हटाने की मांग की है. शिवसेना यूबीटी जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छापे जाने पर कड़ा विरोध दर्ज करवाया है.
शिवसेना ने जताई नाराजगी
पत्रकारों से बात करते हुए शिवसेना के नेताओं ने कहा कि पहले तो पाकिस्तान ने स्टेडियम में भारतीय ध्वज नहीं फहराया. इसके बाद मेजबान पाकिस्तान का नाम हमारी जर्सी पर छाप दिया. सरकार और बीसीसीआई को इसका विरोध करना चाहिए था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. शिवसेना नेताओं ने आरोप लगाया कि पिछले कई समय से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ, निर्दोष लोगों और सुरक्षाबलों पर हमले, सीजफायर का उल्लंघन कर अपनी नापाक और कायरना हरकत उजागर करता रहा है.
क्या कहता है आईसीसी का नियम
टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम प्रिंट होने का विवाद सामने आने के बाद आइये जानते हैं इसको लेकर आईसीसी का नियम क्या कहता है? आईसीसी के इवेंट का नियम है कि जो देश उस आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेगा तो खेलने वाली सभी टीमों की जर्सी पर मेजबान देश का नाम भी छपेगा. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जारी टीम इंडिया की जर्सी पर इंडिया के साथ पाकिस्तान का नाम भी छपा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-