अनिल मिश्र/ रांची/पटना
झारखंड की राजधानी रांची, जमशेदपुर, धनबाद हो अथवा बिहार की राजधानी पटना भागलपुर, गया या मुजफ्फरपुर प्रयागराज जाने वाली अनियंत्रित यात्रियों की भीड़ के सामने रेलवे प्रशासन का प्रबंधन फेल हो रहा है.कल रांची और हटिया, भागलपुर ,गया रेलवे स्टेशनों पर को यही स्थिति रही. इससे आरक्षित बोगियों का टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी हुई. बिना टिकट और जनरल बोगी के यात्रियों ने आरक्षित बोगियों पर कब्जा कर लिया. कई यात्रियों की ट्रेनें छूट गईं. इसके बाद उन्होंने काफी हंगामा किया, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया. कल रांची स्टेशन पर भीड़ से एक महिला यात्री कुचलने से बची.
आरपीएफ की टीम ने किसी तरह बेहोश महिला को निकाला. रांची स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ के द्वारा रांची स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बैरिकेडिंग की गई थी और ट्रेन की सीट श्रेणियों के अनुसार ही यात्रियों को विभाजित कर प्लेटफॉर्म पर भेजा जा रहा था. आरपीएफ के जवान लोगों को कतारबद्ध प्रवेश रहने की अपील कर रहे थे. जैसे ही हटिया-आनंदविहार एक्सप्रेस ट्रेन रांची स्टेशन पहुंची, वैसे ही आरपीएफ और रेलवे प्रशासन की सभी तैयारी ध्वस्त हो गईं. ट्रेन आने के एनाउंसमेंट होते ही यात्रियों की भीड़ भागा-दौड़ करते हुए स्टेशन में प्रवेश कर गई और आपाधापी का माहौल स्टेशन में बन गया.
वैसे अमूमन रांची रेलवे स्टेशन पर आम दिनों वैसी खासी भीड़ नहीं होती है.फिर भी प्रयागराज में महाकुंभ के कारण यह भी स्टेशन अछूता नहीं है.इस संबंध में में एक महिला ने कहा कि अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के चक्कर में आरपीएफ ने कई ऐसे आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को ही ट्रेन से बाहर कर दिया,जो किसी तरह ट्रेन में प्रवेश कर गए थे. पूर्व से बोगी में प्रवेश करने की तैयारी नहीं होने के कारण कई बेवजह दूसरों की सीट में घुसकर बोगी के दरवाजे तक को अंदर से बंद कर दिए थे. हमलोग दिल्ली से रांची टूर के लिए करीब 18 लोग आए थे. सभी का आरक्षित बर्थ था. रेलवे प्रशासन हमारा बर्थ नहीं दिलवा पाया.
हमें मुआवजा मिलना चाहिए.कल हटिया स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ महाकुंभ जाने के लिए पहुंच गई थी. अधिकतर लोगों के पास टिकट नहीं थे. भीड़ ने आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन की आरक्षित बोगियों पर कब्जा कर लिया. सामान्य बोगियों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. काफी मुश्किल से लोग सांस ले पा रहे थे. हटिया स्टेशन पर ही स्लीपर श्रेणी और सामान्य बोगी पूरी तरह फुल हो गई थी. अत्याधिक लोगों के आने के कारण उक्त ट्रेन के समय हटिया स्टेशन पर इंट्री कुछ देर के लिए बंद कर दी गई थी.
जब यह ट्रेन रांची पहुंची तो रांची से चढ़ने वाले यात्रियों के लिए जगह नहीं बची थी. वहीं कल भीड़ के कारण बिहार के भागलपुर स्टेशन पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जैसा माहौल कायम हो गया. जिसके कारण विक्रमशिला एक्सप्रेस को कैंसिल करना पड़ा. जबकि कल देर रात प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को गया रेलवे स्टेशन पर देखा गया.इस भीड़ की सूचना प्राप्त होते ही गया के जिलाधिकारी त्यागजन ने स्टेशन पहुंचकर कई दिशानिर्देश दिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-