पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा स्थित बंकुइया में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब ट्रक ने मोटर साइकल सवार पांच युवकों को टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में चारों युवकों का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया, वहीं एक युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आई. घटना के बाद करीब पांच घंटे तक शव सड़क पर पड़े रहे. हादसे की खबर मिलते ही परिजन व ग्रामीण पहुंच गए, जिन्होने धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ही मोटर साइकल पर सवार होकर आशीष साकेत, शिव बहादुर, सागर व नवीन साकेत निकले. जब वे बंकुइया से गुजर रहे थे. इस दौरान पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगते ही चारों युवक मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे ट्रक कुचलता हुआ निकल गया. हादसे में चारों युवकों का शरीर टुकड़ों में बंट गया, वहीं हादसे को देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई.
सुबह 9 बजे के लगभग दुर्घटना हुई थी जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई लेकिन दोपहर दो बजे तक शव सड़क पर ही पड़े रहे. मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया. जिससे दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई थी. परिजनों ने आरोप लगाए कि गरीब होने के कारण उनके बच्चों के शव घंटों तक सड़क पर पड़े रहे, कोई उठाने तक नहीं आया. यदि किसी अमीर परिवार के बच्चे होते, तो लाशें तुरंत हटा ली जातीं. लेकिन यहां पांच घंटे तक सड़क पर शव टुकड़ों में बिखरे रहे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरु कर दी है.