दिल्ली : नांगलोई इलाके के मकान में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए दूसरी मंजि़ल से कूदे लोग

दिल्ली : नांगलोई इलाके के मकान में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए दूसरी मंजि़ल से कूदे लोग

प्रेषित समय :15:58:12 PM / Wed, Feb 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली के नांगलोई में जनता मार्केट इलाके के एक मकान में लगी आग से बचने के लिए छह लोग उसकी दूसरी मंजिल से कूद गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. डीएफएस ने अपने बयान में बताया कि दूसरी मंजिल पर घरेलू सामान में आग लग गई थी, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की.

दमकल अधिकारियों के अनुसार, ज्वाला पुरी क्षेत्र के अंतर्गत वाई-655, मोबाइल मार्केट, जनता मार्केट से रात नौ बजकर 45 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली. बयान में कहा गया कि दमकल विभाग की तीन गाडिय़ों को घटनास्थल पर भेजा गया और कड़ी मशक्कत के बाद रात 11 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि, दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले दूसरी मंजिल पर फंसे छह निवासियों के पास अपनी जान बचाने के लिए कूदने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. घायलों की पहचान प्रांजल (19), प्रीति (40), पंकज (40), पनव (18), वैभव (13) और श्वेता (20) के रूप में हुई है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आग बिल्डिंग के फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर लगी थी, जिससे बचने के लिए छह लोगों ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इसके चलते उन्हें चोटें आईं. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई गई है और आग लगने की वजह की जांच की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-