बिहार के भागलपुर और भोजपुर में एनआईए का एक साथ छापा, जाली नोटों का अवैध कारोबार में आतंकी कनेक्शन का शक

बिहार के भागलपुर और भोजपुर में एनआईए का एक साथ छापा

प्रेषित समय :18:06:55 PM / Wed, Feb 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ पटना 

बिहार के सिल्क सिटी भागलपुर और शाहाबाद के भोजपुर जिले के आरा में एनआईए की आज बुधवार की अहले सुबह एक साथ छापा पड़ा.इस संबंध में बताया जा रहा है कि जाली नोट के अवैध कारोबार मामले में आतंकी कनेक्शन खंगालने के लिए एनआईए की टीम बुधवार को भागलपुर और भोजपुर पहुंची है. अवैध जाली नोट के मामले के मुख्य अभियुक्त नजरे सद्दाम के इशाकचक बरहपुरा स्थित घर पर एनआईए की टीम आज सुबह से ही पूछताछ कर रही है.

बिहार में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की  दो जगहों पर छापेमारी से हड़कंप है. इस संबंध में बताया जा रहा है कि राज्य के दो जिलों में एनआईए की टीम आतंकी कनेक्शन को खंगालने पहुंची है.आज बुधवार को एनआईए की अलग-अलग टीम आरा और भागलपुर पहुंची. भागलपुर में इशाकचक थानाक्षेत्र के भीखनपुर स्थित नजरे सद्दाम के घर में एनआईए की टीम घुसी.स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी. वहीं नजरे सद्दाम के परिवारजनों से एनआइए ने पूछताछ भी इस दौरान की है.

गौरतलब हो कि  विगत सितंबर 2024 में भारत- नेपाल सीमा के पास बिहार के मोतिहारी में दो लाख रुपए जाली नोटों के साथ पुलिस ने तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें भागलपुर निवासी नजरे सद्दाम की भी गिरफ्तारी की गयी थी.वहीं शाहाबाद के भोजपुर के आरा में भी दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी किया गया.आरा जिले के सहार थाना क्षेत्र के कोरन डिहरी टोला और चौरी थाना के छतरपुरा में जाली नोट के कारोबार करने के मामले में एन‌आईए के टीम द्वारा छापेमारी की गयी.

बता दें कि कोरन डिहरी टोला निवासी अख्तर हुसैन का पुत्र मो. वारिस  पांच माह पूर्व मोतिहारी से जाली नोटों के साथ गिरफ्तार हुआ था. इसके ठिकाने को खंगालने अब एनआइए की टीम पहुंची है.वहीं  नजरे सद्दाम फिलहाल पटना के बेऊर जेल में बंद है. बताया जा रहा है कि रेड के दौरान एनआईए की टीम ने आज लाखों रुपये के साथ-साथ छह मोबाइल बरामद किया है. बरामद कैश की जांच कर रही है. एनआईए की टीम कैश असली है या नकली? इसकी भी जांच कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-