Rail News: स्वच्छता के पैमाने पर जबलपुर स्टेशन की सफाई व्यवस्था मध्य प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ बनी

स्वच्छता के पैमाने पर जबलपुर स्टेशन की सफाई व्यवस्था मध्य प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ बनी

प्रेषित समय :18:58:07 PM / Wed, Feb 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर स्टेशन की साफ सफाई व्यवस्था इन दिनों निरंतर सुधार की ओर है, जिसके कारण स्टेशन को हर तरफ साफ सुथरा देखकर लोग कहते हैं कि जबलपुर स्टेशन प्रदेश का सबसे सुंदर और स्वच्छ स्टेशन है. जबलपुर स्टेशन के 6 प्लेटफार्म की सफाई के कार्य में प्रतिदिन लगभग 85 सफाई मित्र कर्मचारी दिन रात निरंतर मेहनत करके इस स्टेशन को किसी  घर के आंगन से भी स्वच्छ और सुंदर बनाने में हमेशा संलग्न रहते हैं.

स्टेशन की स्वच्छता के संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि गत जुलाई 24 में रेलवे ने स्टेशन की स्वच्छता के लिए एजेंसी नियुक्त  करते हुए उस पर सतत निगरानी रखने के साथ ही स्टेशन के सफाई के लिए विभिन्न रसायनों का उपयोग करके उसे कीटाणु रहित बनाने के लिए भी कदम उठाया है. जिसके कारण स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्री द्वारा फेंकी जाने वाली खाद्य सामग्री खाने वाले बड़े-बड़े चूहे एवं कॉकरोचों की संख्या बहुत ही कम रह गई है.    

जबलपुर स्टेशन पर साफ सफाई के लिए बैटरी ऑपरेटेड राइड ऑन स्क्रबर कम ड्रायर, हाई प्रेशर जेट, वैक्यूम क्लीनर, स्टीम क्लीनर, कंपैक्ट स्क्रबर इत्यादि  12 मशीनों के द्वारा प्लेटफार्म की सफाई की जाती है एवं लगभग 85 सफाई मित्रों के द्वारा प्लेटफार्म की साफ सफाई का कार्य किया जाता है जिसकी मॉनिटरिंग सीएचआई, एसएमसी, सीसीआई, स्टेशन निदेशक के द्वारा प्रतिदिन एवं मंडल सीसीआई द्वारा चार-चार दिनों के अंतराल में इसके साथ ही मंडल के अधिकारियों द्वारा सप्ताह में एक दिन निरीक्षण करने के साथ ही साफ- सफाई की गुणवत्ता को देखा जाता है, इसके साथ ही मंडल के उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाता है.

इसके बाद भी यदि साफ- सफाई व्यवस्था में कुछ कमियां पाई जाती है तो ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाता है . इसी तरह जबलपुर स्टेशन में जुलाई 2024 से जनवरी 2025 तक स्टेशन में साफ- सफाई की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार पर लगभग आठ लाख रुपये का आर्थिक दंड अभी तक लगाया जा चुका है, स्टेशन के ट्रैक की साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिए राउंड ओ क्लॉक कार्य किया जा रहा है एवं ट्रैक पर चूहे, कीड़े मकोड़े कॉकरोच को मारने के लिए निरंतर पेस्ट कंट्रोल का भी कार्य किया जा रहा है.

इसके साथ ही पहले ट्रैक की सफाई 6 से 18:00 बजे तक ही की जाती थी जिसको बढ़ाते हुए वर्तमान में राउंड ओ क्लॉक 24 घंटे, होम सिग्नल से होम सिग्नल की सफाई की जाती है जिससे ट्रैक की साफ-सफाई में भी पहले से बहुत ही सुधार हुआ है. जबलपुर स्टेशन में साफ- सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु यात्रियों से समय-समय पर फीडबैक भी लिया जाता है एवं यात्रियों द्वारा भी साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर अच्छा फीडबैक मिला है यात्रियों द्वारा जबलपुर  स्टेशन की सफाई व्यवस्था की सराहना भी की गई है .

07 माह में गंदगी फैलाने वालों से 5 लाख 40 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला

जबलपुर मण्डल के सभी स्टेशन परिसर एवं गाडिय़ों में स्वच्छ, सुखद एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के प्रति रेलवे लगातार प्रयासरत है. मण्डलों के रेलवे स्टेशनों एवं रेलगाडिय़ों में नियमित साफ सफाई सुनिश्चित की जाती है, साथ ही नियमित उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को जागरुक भी किया जाता है. इसके अंतर्गत यात्रियों से स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने, धूम्रपान नहीं करने तथा यहां वहां गंदगी नहीं करने के लिए जागरूक किया जाता है. बार-बार समझाइश के बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर रेलवे अधिनियम के अंतर्गत जुर्माने की कार्यवाही की जाती है.

रेलवे द्वारा गत 7 माह जुलाई 2024 से जनवरी 2025 तक जबलपुर स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में कुल 2975 व्यक्तियों के मामले पकड़े गए, जिनसे कुल 5 लाख 40 हजार 220 रुपये जुर्माना वसूला गया. अकेले जनवरी माह में गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में कुल 191 व्यक्तियों के मामले पकड़े गए, जिनसे कुल 38 हजार 200 रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा जुर्माने के साथ साथ ऐसे लोगों को समझाइश भी दी जाती है. साथ ही गंदगी से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए स्टेशन परिसर स्वच्छ रखने के लिए अनुरोध भी किया जाता है.

रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलवे आपकी अपनी संपत्ति है, रेल परिसर में कृपया गंदगी न फैलाएं. स्टेशन का वातावरण स्वच्छ, सुंदर रखने में रेल प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहभागी बनें. गंदगी करने वालों के विरुद्ध आगे भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-