कर्नाटक की महिला, कुम्भ नहीं जा सकी तो घर में ही खोद दिया कुआं, निकाली दी गंगा

कर्नाटक की महिला, कुम्भ नहीं जा सकी तो घर में ही खोद दिया कुआं

प्रेषित समय :18:57:58 PM / Thu, Feb 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कन्नड़. कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ स्थित सिरसी में रहने वाली महिला गौरी ने अनोखा काम किया है. महिला आर्थिक तंगी के कारण प्रयागराज में हो रहे कुम्भ में नहीं जा सकी तो उन्होने घर के आंगन में ही 40 फीट का गहरा कुंआ खोद डाला. उन्होने कहा कि यदि वे प्रयागराज नहीं जा सकतीं तो उन्होंने अपनी गंगा को ही धरती पर उतार लिया है.

गौरी उम्र 57 वर्ष खेती करके अपना जीवन यापन कर रही है. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे प्रयागराज में हो रहे कुम्भ में नहीं जा सकी. तब उन्होने निर्णय लिया कि हार नहीं मानेगी उन्होने 15 दिसंबर 2024 को अपने ही घर के आंगन में कुआं खोदने का फैसला किया और बिना किसी की मदद लिए खुदाई शुरू कर दिया.

गौरी रोज़ाना 6 से 8 घंटे खुदाई करती थीं, मिट्टी निकालना, उसे बाहर फेंकना, धीरे.धीरे गहराई तक पहुंचना. यह आसान काम नहीं था लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से सिर्फ दो महीनों में 15 फरवरी 2025 तक कुएं को पूरा कर लिया उनका यह संकल्प और मेहनत देखने लायक थी. गौरी का कहना है कि कुम्भ नहीं जा सकी तो घर में ही गंगाजी को निकाल लिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-