दुबई. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. बांग्लादेश की टीम ने पहले खेलते हुए 49.4 ओवर में 228 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 229 का टारगेट मिला. भारत की ओर से मोहम्मद शामी ने 5 विकेट, जबकि हर्षित राणा ने 2 और अक्षर पटेल ने दो विकेट झटके.
भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को 46.3 ओवर में 4 विकेट पर 231 रन बनाकर हासिल कर लिया और बांग्लादेश की टीम को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 2 अंक हासिल किए और टूर्नामेंट की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की. गिल को उनकी नाबाद शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
शुभमन गिल ने खेली नाबाद 101 रन की पारी
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए 36 गेंदों पर 41 रन की तेज पारी खेली और पहले विकेट के लिए गिल के साथ मिलकर 69 रन की साझेदारी की. विराट कोहली ने इस मैच में 22 रन की पारी खेली और कैच आउट हो गए. श्रेयस अय्यर ने 15 रन की पारी खेली और वो भी कैच आउट हो गए. पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल ने 12 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली. गिल ने कमाल की पारी खेली और उन्होंने अपना शतक 125 गेंदों पर पूरा किया. गिल ने इस मैच में नाबाद 101 रन की पारी खेली जबकि केएल राहुल भी 41 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के खिलाफ बांग्लादेश की तरफ से रिशाद हुसैन ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए.
तौहीद हृदोय ने लगाया शतक
बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदोय ने 118 गेंद पर 100 रन बनाए. जेकर अली ने 114 गेंद पर 68 रन बनाए. तंजिद हसन ने 25 रन बनाए. रिशाद हुसैन ने 18 रन बनाए. सौम्य सरकार, नजमुल हसन शान्तो, मुस्तफिजुर रहीम और तंजिम हसन साकिब बगैर खाता खोले आउट हुए. मुस्तफिजुर रहमान बगैर खाता खोले नाबाद रहे. मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए. हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए. अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए.
भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर्स का विकल्प चुना. खास यह है कि अर्शदीप सिंह की जग प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा को मौका मिला. भारत ने दुबई में 6 वनडे खेले हैं. सभी मैच उसने एशिया कप 2018 में खेले. इनमें से पांच में जीत हासिल की और एक मैच टाई रहा. भारत पिछले 15 वर्षों से एकदिवसीय प्रारूप में शानदार प्रदर्शन कर रहा है और छह टूर्नामेंटों में ग्रुप चरण में 35 में से सिर्फ तीन मैच हारा है.
ये है भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-