गुजरात के कच्छ में भीषण हादसा : बस और ट्रक के बीच टक्कर, सात लोगों की मौत, 38 घायल, कई गंभीर

गुजरात के कच्छ में भीषण हादसा : बस और ट्रक के बीच टक्कर, सात लोगों की मौत, 38 घायल, कई गंभीर

प्रेषित समय :14:53:36 PM / Fri, Feb 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अहमदाबाद. गुजरात के कच्छ में भीषण हादसे की खबर है. इस हादसे में 40 लोगों को ले जा रही एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. सातों लोगों ने टक्कर के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. यह हादसा केरा मुंद्रा रोड पर हुआ. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे.

दुर्घटना में घायल 38 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचना पुलिस और 108 टीम को दे दी गई है. हादसे के बाद चारों तरफ चीखों पुकार मच गई और कई लोग खून से लथपथ दिख रहे थे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-