नई दिल्ली. मौसम विज्ञान विभाग ने देश के 13 राज्यों में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. कश्मीर में बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद हो गया है. इससे करीब 300 वाहन फंसे हुए हैं, जिनको निकालने का काम जारी है. हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी जारी है. रोहतांग, बारालाचा, शिंकुला व कुंजम दर्रे में डेढ़ से दो फीट बर्फ की चादर बिछी है.
शिमला व मनाली में भी यही हाल है. अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर में डेढ़ फीट बर्फ बिछ गई है. अब मौसम विभाग ने कांगड़ा, चंबा, कुल्लू और मंडी जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. पंजाब के अमृतसर समेत कई इलाकों में बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है. पंजाब में तापमान में 4 डिग्री तक की कमी आई है. वहीं, राजस्थान में हल्की बारिश के बाद कई क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है.
वहीं, राजस्थान में आंधी-बारिश के बाद हल्की सर्दी बढ़ गई. क्क के मेरठ और हापुड़ में गुरुवार देर रात करीब आधे घंटे तक ओले गिरे. ओडिशा में अगले तीन दिन यानी रविवार तक भारी बारिश की चेतावनी है. कई जिलों में फसलों को नुकसान भी पहुंच सकता है. इसके चलते राज्य सरकार ने 25 जिलों में अलर्ट जारी किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-