MP: जबलपुर में बाइक की टक्कर लगने से मोटर साइकल सवार युवकों की मौत, कुण्डम रोड पर हादसा..!

जबलपुर में बाइक की टक्कर लगने से मोटर साइकल सवार युवकों की मौत

प्रेषित समय :15:09:00 PM / Sat, Feb 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के कुण्डम रोड पर देर रात मोटर साइकल की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. खून से लथपथ हालत में पड़े युवकों को देख राह चलते लोगों ने एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर दोनों युवकों को जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम सरसंवा कुण्डम निवासी रामजीत यादव उम्र 31 वर्ष मनेरी पोड़ी (परफेक्ट पोल्ट्री) फार्म में नौकरी करता रहा. रामजीत अपने जीजा से मिलकर मोटर साइकल से अपने दोस्त तिवारी उइके के साथ घर जाने के लिए निकला. दोनों जब ग्राम टुरका चिथरा नाला से आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान पीछे से आए मोटर साइकल सवार युवक ने टक्कर मार दी. मोटर साइकल की टक्कर लगने से दोनों बाइक सहित उछलकर सामने की गिरे, जिससे उनके सिर, हाथ, पैर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई.

राह चलते लोगों ने देखा तो एम्बुलेंस से कुण्डम के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर दोनों को जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद आरोपी मोटर साइकल चालक की तलाश शुरु कर दी है. वहीं खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए थे, जिन्होने दोनों को देखा तो फूट-फूटकर रोए. घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-