OMG: इस महिला ने दुनिया में सबसे ज्यादा बार रचाई शादी, बना डाला गजब रिकार्ड

OMG: इस महिला ने दुनिया में सबसे ज्यादा बार रचाई शादी

प्रेषित समय :14:43:29 PM / Sat, Feb 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वाशिंगटन. दुनिया में एक ऐसी महिला है जिसने शादी करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अमेरिका की लिंडा वोल्फ दुनिया की ऐसी महिला हैं, जिसने 23 बार शादी की है. लिंडा अपने इस अनोखे रिकॉर्ड के लिए गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी दर्ज हैं.

16 साल की उम्र में लिंडा वोल्फ ने पहली शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया था. जिसके बाद उन्होंने अलग-अलग वजहों से कई बार शादियां कीं. उनकी कुछ शादियां कुछ ही महीनों तक चलीं तो कुछ शादियों ने कुछ वर्षों का भी सफर तय किया. लिंडा की शादीशुदा जिंदगी काफी अस्थिर रही. उनके कई रिश्ते तलाक पर खत्म हुए, तो कुछ में उनके पति की मौत हुई है. जबकि कुछ मामलों में उन्होंने खुद ही अलग होने का फैसला किया. एक रिकॉर्ड यह भी है कि उन्होंने एक बार जिस आदमी को छोड़ दिया फिर उससे दोबारा शादी नहीं की. लिंडा वोल्फ की सबसे छोटी शादी सिर्फ 36 घंटे चली थी, जबकि उनकी सबसे लंबी शादी 7 साल तक चली.

उन्होंने जिन पुरुषों से शादी की उनमें से कुछ सामान्य जीवन जी रहे थे, जबकि कुछ खास पहचान रखते थे. लिंडा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें शादी करने की आदत सी हो गई थी. वे अकेले रहने से डरने लगी थीं और इसलिए बार-बार शादियां करने का फैसला लिया. हालांकि लिंडा अपने आखिरी समय में अकेले ही रह रही थीं. अपनी आखिरी शादी के बाद लिंडा ने फैसला किया कि अब वे अकेले ही रहेंगी और शादी नहीं करेंगी. उनकी 69 वर्ष की उम्र में मौत हो गई थी. लिंडा वोल्फ का यह अनोखा रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-