आज का दिनः सोमवार, 24 फरवरी 2025, एकादशी व्रत का पारण हरिवासर की अवधि में नहीं होता है!

आज का दिनः सोमवार, 24 फरवरी 2025, एकादशी व्रत का पारण हरिवासर की अवधि में नहीं होता है!

प्रेषित समय :19:20:28 PM / Sun, Feb 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
* विजया एकादशी - 24 फरवरी 2025
* पारण का समय - 06:57 से 09:17 (25 फरवरी 2025)
* पारण के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 12:47
* एकादशी तिथि प्रारम्भ - 23 फरवरी 2025  को 13:55 बजे
* एकादशी तिथि समाप्त - 24 फरवरी 2025  को 13:44 बजे

श्रीविष्णु के विविध स्वरूपों की नामावली का प्रतिदिन प्रात: स्मरण करने से कामयाबी के रास्ते खुल जाते हैं...
अच्युतं, केशवं, राम, नारायणं, कृष्ण, दामोदरं, वासुदेवं हरे,
श्रीधरं, माधवं, गोपिका वल्लभं, जानकी नायकं श्री रामचन्द्रं भजे.

पारण, व्रत को पूरा करने को कहा जाता है. एकादशी व्रत के अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण करते हैं.
एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले करना जरूरी माना जाता है. एकादशी व्रत का पारण हरिवासर की अवधि में भी नहीं होता है.
हरिवासर द्वादशी तिथि की पहली एक चौथाई समयावधि होती है.
व्रत पूर्ण हो जाने के बाद पहले भोजन के लिए सबसे सही समय सवेरे होता है.
मध्याह्नकाल में पारण से बचें लेकिन सवेरे किसी कारण से पारण नहीं हो पाए तो मध्याह्न के बाद पारण करना चाहिए.
कभी-कभी एकादशी व्रत दो दिनों के लिए लगातार हो जाता है तब स्थानीय मान्यताओं के अनुसार पहली या दूजी एकादशी करनी चाहिए.
श्रीविष्णुभक्त ऐसे अवसर पर दोनों एकादशी करते हैं.
सन्यासी और मोक्ष प्राप्ति के इच्छुक श्रीनारायणभक्तों को दूजी एकादशी का व्रत करना चाहिए.
यथासंभव व्रत नियमों का पालन करना चाहिए तथा किसी भी प्रकार की उलझन होने पर स्थानीय धर्मगुरु के निर्देशानुसार निर्णय करना चाहिए.
जानबूझ कर नियमों के उल्लंघन से ही व्रतभंग होता है इसलिए अनजाने में हुई गलती के लिए मन में आशंकाएं नहीं पालें और व्रत के अंत में पारण के समय जाने-अनजाने हुई गलतियों के लिए अपनी भाषा और भाव में श्रीविष्णुदेव से क्षमा प्रार्थना कर भोजन ग्रहण करें!
श्री त्रिपुरा सुंदरी धर्म-कर्म पंचांग : 24 फरवरी 2025
शक सम्वत 1946, विक्रम सम्वत 2081, अमान्त महीना माघ, पूर्णिमान्त महीना फाल्गुन, वार सोमवार, कृष्ण पक्ष, तिथि एकादशी - 13:44 तक, नक्षत्र पूर्वाषाढा - 18:59 तक, योग सिद्धि - 10:05 तक, करण बालव - 13:44 तक, द्वितीय करण कौलव - 01:21, (25 फरवरी 2025) तक, सूर्य राशि कुम्भ, चन्द्र राशि धनु - 00:56, (25 फरवरी 2025) तक, राहुकाल 08:25 से 09:52, अभिजित मुहूर्त 12:22 से 13:09
सोमवार चौघड़िया- 24 फरवरी 2025
दिन का चौघड़िया

अमृत - 06:58 से 08:25
काल - 08:25 से 09:52
शुभ - 09:52 से 11:19
रोग - 11:19 से 12:46
उद्वेग - 12:46 से 14:12
चर - 14:12 से 15:39
लाभ - 15:39 से 17:06
अमृत - 17:06 से 18:33
रात्रि का चौघड़िया
चर - 18:33 से 20:06
रोग - 20:06 से 21:39
काल - 21:39 से 23:12
लाभ - 23:12 से 00:45
उद्वेग - 00:45 से 02:18
शुभ - 02:18 से 03:51
अमृत - 03:51 से 05:24
चर - 05:24 से 06:57 
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा. आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं. वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी. सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है.

वृष राशि:- काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें. ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी. जीवनसाथी के1 ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है. अगर आप अपने मन की सुनें, तो यह दिन ख़रीदारी के लिहाज़ से उम्दा है. आपको कुछ अच्छे कपड़ों और जूतों की ज़रूरत भी है.

मिथुन राशि:- पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है. आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ. तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता. लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है. दोस्तों के साथ फ़ोन पर गपशप से बढ़िया और क्या हो सकता है, इससे आपकी ऊब भी दूर होगी.

कर्क राशि:- घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है. रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी. यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा. पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है. अकेलेपन को अपने ऊपर हावी नउ होने दें, इससे बेहतर होगा कि आप कहीं घूमने के लिए निकल सकते हैं.

सिंह राशि:- आर्थिक तौर पर सुधार तय है. दोस्तों का सहयोग मिलेगा, लेकिन जीवन-साथी के साथ किसी छोटी-सी बात पर अनबन घर की शान्ति को भंग कर सकती है. भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है. अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है.

कन्या राशि:- आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें. विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है. किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें. आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है - जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा - लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा. आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे.

तुला राशि:- आर्थिक तौर पर सुधार तय है. परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी. आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े. किसी भारी नुक़सान के चलते वैवाहिक जीवन कुछ बाधित हो सकता है.

वृश्चिक राशि:- घरेलू ज़िम्मेदारियों से किसी भी क़ीमत पर पल्ला न झाड़ें. बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी. प्रभावशाली लोगों से संपर्क करना आपके लिए अच्छे परिणाम लाएगा. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं. बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे.

धनु राशि:- कार्यक्षेत्र में प्रगतिशील और बड़े बदलाव करने में सहकर्मी आपका पूरा सहयोग करेंगे. आपको भी तेज़ी से क़दम उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है.

मकर राशि:- किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है. अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी. पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है.

कुम्भ राशि:- कामकाज के मोर्च पर चीज़ें काफ़ी कठिन नज़र आ रही हैं. दुश्मन षड्यंत्र करके आपको हानि पहुँचा सकते हैं. परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे. अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे.

मीन राशि:- यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है. आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए. कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे. गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें. आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-