नई दिल्ली. अमेरिका की एक ऑटो कंपनी ने आसमान में उडऩे वाली कार का निर्माण कर सफलता हासिल की है. जो आपको रोड़ में लगे जाम के झंझट से दूर ले जाएगी. अमेरिका की कंपनी अलेफ एरोनॉटिक्स ने आसमान में उड़ती कार का पहला वीडियो जारी किया है.
इस कार निर्माता ने अपनी इलेक्ट्रिक कार का सड़क पर एक अन्य कार के ऊपर से कूदने का फुटेज जारी किया है और इसे शहर में कार चलाने और वर्टिकल टेक-ऑफ भरने के इतिहास का पहला परीक्षण बताया है. इस परीक्षण का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और अभी से ही लोग इसको खरीदने का मन बनाने लगे हैं. कंपनी की ओर से जारी फुटेज में दिखाया गया है कि कार रास्ते में खड़े एक कार के ऊपर से कूद रही है. रास्ते में खड़ी कार से थोड़ी ही दूरी से कार उड़ान सीधी उड़ान भरती है, फिर कार को पार करने के बाद आगे उतर जाती है.
प्रोपेलर ब्लेड को कवर करने वाली जालीदार बॉडी के साथ इलेक्ट्रिक प्रपोलेजन का इस्तेमाल करके, कार जमीन से ऊपर उडऩे में सक्षम है. न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने परीक्षण के लिए एक प्रोटोटाइप का इस्तेमाल किया जो एलेफ़ मॉडल जीरो का एक अल्ट्रालाइट संस्करण था. इस कार को अभी मार्केट में उतारा नहीं गया है और इसकी कीमत की चर्चाए पहले से होने लगी हैं. अलेफ एरोनोट्स के मुताबिक इसकी कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये होगी और ये एक आम कार की तरह सड़क पर भी चल सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




