पलपल संवाददाता, मैहर. एमपी के मैहर में शारदा माता के दर्शन का नया रिकार्ड कायम हुआ है. प्रयागराज महाकुं भ मेले के दौरान 43 दिनों में करीब 65 लाख से ज्याादा श्रद्धालुओं ने शारदा माता के दर्शन किए है.
बताया जाता है कि प्रयागराज महाकुम्भ आने व जाने वाले श्रद्धालु मैहर में माता शारदा के दर्शन करने के लिए भी गए. एक जनवरी को 1.50 लाख व 27 जनवरी को 2.64 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. इसी तरह 30 जनवरी को 2.40 लाख व 31 जनवरी को 2.60 लाख भक्त पहुंचे. ऐसा ही नजारा फरवरी माह में भी देखने को मिला है. 3 फरवरी को विशेष मुंडन मुहूर्त पर 1.30 लाख, 10 फरवरी को 1.61 लाख व 17 फरवरी को 1.52 लाख श्रद्धालु पहुंचे. 15 फरवरी को 1.20 लाख व 16 फरवरी को 1.40 लाख भक्तों ने दर्शन किए. 22 फरवरी को 1.15 लाख व 23 फरवरी को शाम 6 बजे तक 1.25 लाख श्रद्धालुओं ने शारदा माता के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह के खुलने का वक्त बदल दियाा. इन दिनों मंदिर सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता है. मंदिर में बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने व्यवस्थाएं की है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
MP: मैहर शारदा माता के दर्शन का नया रिकार्ड कायम, महाकुम्भ के वक्त 43 दिनों ने 65 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

प्रेषित समय :20:19:37 PM / Mon, Feb 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर