एमपी: पीएम मोदी बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एडं रिसर्च सेंटर का किया शिलान्यास, बोले कुछ नेता हमारे पर्व-परम्परा को गाली देते है

एमपी: पीएम मोदी बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एडं रिसर्च सेंटर का किया शिलान्यास

प्रेषित समय :16:44:33 PM / Sun, Feb 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, छतरपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एडं रिसर्च सेंटर का डिजीटल शिलान्यास किया. इस मौके पर श्री मोदी ने कहा कि नेताओं का एक दल ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है. ये हमारे पर्व और परंपराओं को गाली देते रहते हैं. हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहे हैं. ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति व मंदिरों पर हमला करते रहते हैं. विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देती हैं. इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को बालाजी का विग्रह भेंट किया. उन्होंने सनातन धर्म पर लिखी किताब और स्मृति चिह्न भी भेंट किया. पीएम ने बागेश्वर धाम में बालाजी के दर्शन भी किए.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारे मंदिर एक ओर पूजा के केंद्र रहे हैं तो दूसरी ओर सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं. हमारे ऋ षियों ने हमें आयुर्वेद व योग का वो विज्ञान दिया. जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है. हमारी तो मान्यता ही है कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई. आजकल हम देख रहे हैं, महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है. महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है. अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं. करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है. इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है. आस्था का केंद्र आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है. अभी यहां बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस सेंटर का भूमिपूजन किया है.

यहां 10 एकड़ में बनेगा. पहले चरण में 100 बेड की सुविधा तैयार होगी. इस कार्य के लिए धीरेंद्र शास्त्री का अभिनंदन करता हूं. बुंदेलखंड के लोगों को बधाई देता हूंं. मैंने सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को सरकार का संकल्प बनाया. सबका इलाज, सबको आरोग्य विजन को पूरा करने के लिए हम अलग-अलग स्तर पर फोकस कर रहे हैं. 2014 के पहले गरीब जितना बीमारी से नहीं डरता था. उतना डर उसे बीमारी के इलाज के खर्च से लगता था.  बागेश्वर धाम में कैंसर मरीजों के लिए इतना बड़ा अस्पताल खुलने जा रहा है, क्योंकि कैंसर अब हर जगह बड़ी परेशानी बन रहा है. इसलिए आज सरकार, समाज, संत सब कैंसर के खिलाफ लड़ाई में मिलकर प्रयास कर रहे हैं. गांव में अगर किसी को कैंसर हो जाए तो उससे लडऩा कितना मुश्किल होता है. बहुत दिनों तक पता ही नहीं चलता कि कैंसर हुआ है. बुखार-दर्द की दवाई लोग लेते रहते हैं. लोग तांत्रिक के पास चले जाते हैं. जब गांठ दिखती है तब पता चलता है कि कैंसर हुआ है. पता चलते ही घर में मातम छा जाता है. सारे सपने चूर-चूर हो जाते हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा व पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हैलिपेड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी की.

संत-महात्मा भी आयुष्मान कार्ड बनवा लीजिए-

पीएम श्री मोदी ने संत-महात्माओं से भी कहा कि आप भी आयुष्मान कार्ड बनवा लीजिएए ताकि कभी बीमारी में मुझे सेवा का मौका मिले. हालांकि आपको तो बीमारी कभी आनी नहीं है लेकिन आ जाए तो. इस साल के बजट में कैंसर से लडऩे के लिए कई घोषणाएं की गई हैं. मोदी ने फैसला किया है कि कैंसर की दवाइयां सस्ती की जाएंगी. अगले 3 सालों में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे.

कैंसर से सुरक्षा के लिए सावधान व जागरूक रहना होना-

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि कैंसर से सुरक्षा के लिए आपको भी सावधान व जागरूक रहना होना. समय से कैंसर की पड़ताल हो. एक बार कैंसर फैल गया तो ठीक करना मुश्किल हो जाता है. हम 30 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए अभियान चला रहे हैं. थोड़ी सी भी शंका हो तो जांच करानी है. कैंसर किसी को छूने से नहीं होता है. ये छुआछूत की बीमारी नहीं है. कैंसर का खतरा, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू व मसाले से बढ़ता है. इसलिए कैंसर फैलाने वाले इन सब नशे से आपको दूर रहना है औरों को भी दूर रखना है. हम सावधानी रखेंगे तो बागेश्वर धाम के कैंसर अस्पताल पर बोझ नहीं बनेंगे. यहां आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पीएम ने कहा मैंने संकल्प लिया हैं इलाज का खर्च कम करूंगा-

मैं आपकी सबकी तरह गरीब परिवार से निकला हूं. मैंने तकलीफों को देखा है, इसलिए संकल्प लिया कि मैं इलाज का खर्च कम करूंगा. आपकी जेब में ज्यादा से ज्यादा पैसा बचाऊंगा. पांच लाख तक का इलाज बिना किसी खर्च के किसी बेटे को अपने माता-पिता का नहीं करवाना है. दिल्ली में आपका बेटा बैठा है. इसके लिए आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना है. जिनका नहीं बना है वो जल्दी बनवा लें. दवाओं का खर्च कम करने के लिए 14 हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले हैं. जो दवाई बाजार में 100 रुपए में मिलती है, जन औषधि केंद्र में वहीं दवाई 15-20 रुपए में मिलती है. बहुत बार खबरें आती है गांव-गांव किडनी की बीमारी काफी फैल रही है. लगातार डायलिसिस कराने दूर-दूर जाना पड़ता है. खर्च बहुत बढ़ता है. आपकी ये मुसीबत कम हो इसलिए हमने 700 से ज्यादा जिलों में 1500 से ज्यादा डायलिसिस केंद्र खोले हैं. यहां मुफ्त सुविधा उपलब्ध है.

प्रयागराज महाकुम्भ एकता का महाकुंभ है-

आजकल हम देख रहे हैं. महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है. महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है. अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं. करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है. संतों के दर्शन किए हैं. अगर इस महाकुंभ की तरफ नजर करें तो सहज भाव उठ जाता है ये एकता का महाकुंभ है. आने वाली सदियों तक 144 वर्ष के बाद हुआ ये महाकुंभ एकता के महाकुंभ के रूप से प्रेरणा देता रहेगा. देश की एकता को मजबूती देने का अमृत परोसता रहेगा.

महाकुम्भ में नेत्र महाकुम्भ भी चल रहा-

 मैं एक का उल्लेख करना चाहता हूं. इस एकता के महाकुंभ में नेत्र महाकुंभ चल रहा है. इसमें देशभर से आए हुए लोगों की आंखों की जांच मुफ्त में होती है. यहां अब तक 2 लाख से ज्यादा भाई-बहनों की आंखों की जांच हो चुकी है. डेढ़ लाख लोगों को निशुल्क दवाई व चश्मे दिए गए हैं. कुछ लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जरूरत थी, तो यहां से अच्छे अस्पतालों में भेजकर करीब 16 हजार ऑपरेशन के लिए भेजा गया. एक भी पैसा खर्च किए बिना इनके ऑपरेशन किए गए हैं.

धीरेंद्र शास्त्री के गुरु रामभद्राचार्य महाराज मंच पर पहुंचे-

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज बागेश्वर धाम उपस्ति रहे. पडित धीरेंद्र शास्त्री अन्य लोगों ने उनके पैर छूकर आर्शीवाद प्राप्त किया.

धीरेंद्र शास्त्री एकता का मंत्र देकर जागरूक करते है-

मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री काफी समय से एकता के मंत्र को देकर लोगों को जागरूक करते रहते हैं. अब उन्होंने समाज व मानवता की जीत में एक और संकल्प लिया है. इस कैंसर संस्थान के निर्माण की जिम्मेदारी. यानी अब यहां बागेश्वर धाम में भजन, भोजन व निरोगी जीवन तीनों का आर्शीवाद मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा. बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की इस धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है. इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है. ये हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है.

धीरेन्द्र शास्त्री बोले दो से तीन साल में पूरा करेगें अस्पताल-

इस मौके पर बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि अस्पताल दो से तीन साल में पूरा करेंगे. इसे मेडिकल कॉलेज बनाने का विचार है. अस्पतालों से कृपा- दवा भी मिलेगी. पीएम की मां के नाम से अस्पताल में वार्ड बनाया जाएगा.  पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारा निवेदन है कि हमारी शादी में भले ही न आ पाएं लेकिन अस्पताल के उद्घाटन समारोह में जरूर आइएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी के नाम से अस्पताल में एक वार्ड बनाया जाएगा. हमारा प्रण हैं कि आप यूं ही सत्ता में बने रहें.

पुलिस कर्मी को हार्ट अटैक आया, छतरपुर जिला अस्पताल रेफर

बागेश्वर धाम में ड्यूटी कर रहे पुलिस कॉन्स्टेबल निरपत सिंह को अचानक चक्कर आ गया. साथी उन्हें अस्थायी अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर्स के मुताबिकए निरपत सिंह को हार्ट अटैक आया है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छतरपुर जिला अस्पताल भेजा गया है.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-