MP: PWD-NHAI ने किए 1 लाख करोड़ के MOU पर हस्ताक्षर, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर हब विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम

MP: PWD-NHAI ने किए 1 लाख करोड़ के MOU पर हस्ताक्षर, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर हब विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम

प्रेषित समय :20:43:39 PM / Mon, Feb 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के बीच हाई स्पीड कॉरिडोर एवं एक्सप्रेसवेज के निर्बाध निर्माण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ  मोहन यादव व लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की उपस्थिति रही. इनके अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव नीरज मंडलोई, MPRDC के प्रबंध संचालक भरत यादव व NHAI के क्षेत्रीय अधिकारी एसके सिंह भी इस महत्वपूर्ण समारोह में उपस्थित थे.
                                 लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में NHAI 5 वषों में लगभग 60 हजार करोड़ के कार्य करेगा. प्रयास होगा कि शेष 40 हजार करोड़ के कार्य भी इन 5 वर्षों में प्रारम्भ हो जाएं.  देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत 2047 के अंतर्गत सम्पूर्ण देश में हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण 2037 तक होना है. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में हुए इस MOU के कारण 2037 तक होने वाले निर्माण कार्य आगामी 5 वर्षों में ही हो सकेगा, ऐसा करने वाला राज्य देश का पहला राज्य मध्य प्रदेश होगा.  इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने NHAI की निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. वहीं लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इस MOU को मध्यप्रदेश के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया. MOU पर NHAI की ओर से क्षेत्रीय अधिकारी एसके सिंह और MPRDC की ओर से प्रबंध संचालक भरत यादव ने हस्ताक्षर किए. यह समझौता मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के विकास के लिए 1,00000 करोड़ के निवेश को सुनिश्चित करेगा. जिससे लगभग 4010 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं का निर्माण एवं विकास किया जाएगा. साथ ही इस MOU के तहत सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. इस समझौते के अंतर्गत हाई स्पीड कॉरिडोर, एक्सेस कंट्रोल, ६ लेन, एक्जिस्टिंग रोड के अलावा भी विकास के और द्वार खुलेंगे. यह एमओयू ग्लोबल इन्वेस्टर समिट.२०२५ के दौरान संपन्न हुआ, जो मध्यप्रदेश के बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में नए निवेश एवं विकास की संभावनाओं को मजबूत करेगा. इस समझौते के तहत राज्य में आधुनिक सड़क परिवहन व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-