पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल में विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कुशाभाउ ठाकरे अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल योजना के तहत मेसर्स हाई स्पीड मोटर्स को भूमि आवंटन कर दिया. इस मामले की शिकायत सीआर दत्ता हर्षवर्धन नगर भोपाल द्वारा की गई. जिसपर जांच करते हुए आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों (EOW) ने जांच करते हुए अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है.
EOW के अधिकारियों ने बताया कि शिकायत पर संपूर्ण जांच पर पाया गया कि भोपाल विकास प्राधिकरण द्वारा मेसर्स हाई स्पीड मोटर्स जिसके पार्टनर योगेश कटारे, हेमतं कटारे एवं अन्य थे. जिन्हे नियम विरूद्ध तरीके से प्लॉट का आवंटन किया गया. यहां तक कि नियम विरूद्ध तरीके से उक्त प्लॉट के भूमि उपयोग में भी परिवर्तन कर इसे व्यावसायिक बनाया गया. आवंंिटत प्लॉट की कीमत का निर्धारण भी मेसर्स हाई स्पीड मोटर्स को बिना निविदा के अनुचित लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया.
जांच के उपरांत यह तथ्य प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाये जाने पर कि मेसर्स हाई स्पीड मोटर्स के पार्टनर्स हेमंत कटारे, योगेश कटारे, श्रीमती मीरा कटारे श्रीमती रूचि कटारे द्वारा भोपाल विकास प्राधिकरण के अधिकारियों तत्कालीन सीईओ केपी राही, ओएसडी मनोज वर्मा एवं अन्य आरोपियों के साथ आपराधिक षड्यंत्र के अग्रेषण में भोपाल विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए मेसर्स हाई स्पीड मोटर्स को भूमि का आवंटन, आवंंिटत भूमि के भूमि उपयोग में प्रकार का परिवर्तन तथा भूमि की राशि का निर्धारण छल कारित करते हुए अवैध रूप से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया. अत: एव भोपाल विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं हाई स्पीड मोटर्स के साझेदारों के विरूद्ध धारा 120 बी, 420, 468, 471 भादवि एवं 13(2) सहपठित धारा 13(1) (डी) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-