अनिल मिश्र/पटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिल्क नगरी भागलपुर स्थित किसान सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने देश भर के किसानों के खाते में करीब 20,000 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया. इसमें बिहार के किसानों के खाते में लगभग 1,600 करोड़ रुपये की राशि डाली गई है. इसके बाद किसानों के बीच हर्ष का माहौल देखा गया. पशुओं का चारा खाने वाले परिस्थितियों को नहीं बदलेंगे.
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी विपक्ष पर हमलावर दिखे. उन्होंने लालू परिवार हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं. वह कभी भी परिस्थितियों को बदल नहीं सकते हैं. एनडीए सरकार ने इसे बदला है. पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था. यूरिया की कालाबाजारी होती थी. आज देखिए किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है. हमने तो कोरोना काल में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने. आप कल्पना कीजिए अगर एनडीए सरकार न होती तो क्या होता? अगर एनडीए सरकार नहीं होती तो आज भी हमारे किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती. आज भी बरौनी कारखाना बंद रहता है.
हमारी सरकार किसानों की भलाई के लिए काम करती है. यूरिया और डीएपी का पैसा किसानों को खर्च करना था लेकिन वह केंद्र सरकार खुद खर्च कर रही है. जो 12 लाख करोड़ रुपये आपकी जेब से जाने वाले थे, वह केंद्र सरकार ने बजट में से दिए हैं. यानी इतना रुपया देश के किसानों की जेब में बचा है.किसानों को अब तक तीन लाख 70 हजार करोड़ रुपये का लाभ पीएम ने कहा कि गर एनडीए सरकार न होती तो आपको पीएम किसान निधि योजना न मिली. इस योजना के शुरू हुए छह साल हुए हैं. अब तक तीन लाख 70 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते हैं. इसमें कोई बिचौलिया नहीं है.
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार के नेतृत्व में बिहार को वहीं पहचान मिलेगा जो भगवान बुद्ध और सम्राट अशोक के समय में हुआ करती थी. पीएम मोदी ने बिहार में शुरू हुई कई योजनाओं ने नाम भी गिनाएं. उन्होंने कहा कि भागलपुर वैश्विक ज्ञान का केंद्र हुआ करता था. हम नालंदा विवि के प्राचीन गौरव को आधुनिक भारत से जोड़ने का काम कर रहे हैं. जल्द ही केंद्र सरकार विक्रमशिला विवि को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने जा रहे हैं. इसपर काम भी शुरू हो चुका है.
लाभांवित होंगे भागलपुर के बुनकर एनडीए सरकार की योजनाओं से भागलपुर के बुनकरों को काफी फायदा मिलेगा. उनके उत्पाद दुनिया के कोने-कोने में जाएंगे. बिहार में कई जगहों पर पुल नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए हमलोगों कई पुल बनवा रहे हैं. भागलपुर में गंगा नदी पर 1100 करोड़ की लागत से पुल बनवाए जा रहे हैं. बिहार में बाढ़ से काफी नुकसान होता है. इसके लिए हमने बजट में राशि दी है.
जंगलराज वालों को हमारी धरोहर और आस्था से नफरत
पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज वालों को हमारी धरोहर और आस्था से नफरत है. इस समय प्रयागराज में एकता का महाकुंभ चल रहा है. यह भारत की एकता और समरसता का प्रतीक है. पूरे यूरोप की जनसंख्या से ज्यादा लोग अब तक कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं. बिहार से गांव-गांव के लोग कुंभ में डुबकी लगा रहे हैं. लेकिन, यह जंगलराज वाले लोग महाकुंभ को गाली दे रहे हैं. भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं. राम मंदिर को कोसने वाले लोग महाकुंभ पर टिप्पणी कर रहे हैं. ऐसे लोगों को बिहार कभी माफ नहीं करेगी. जनता सब देख रही है. यह कसते हुए पीएम नरेंद्र भारत माता के जयकारे लगाए और अपना संबोधन समाप्त किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-