बिहार : पटना में बालू लदा ट्रक ऑटो से टकराया,7 की मौत, 2 लापता, टक्कर के बाद दोनों गाडिय़ां नहर में गिरीं

बिहार : पटना में बालू लदा ट्रक ऑटो से टकराया,7 की मौत, 2 लापता, टक्कर के बाद दोनों गाडिय़ां नहर में गिरीं

प्रेषित समय :15:50:35 PM / Mon, Feb 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. पटना के मसौढ़ी में रविवार देर रात बालू लदे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो सवार 7 लोगों की मौत हो गई. टक्कर के बाद दोनों गाडिय़ां छोटी नहर में गिर गईं. ट्रक ऊपर और ऑटो उसके नीचे था. एक्सीडेंट में ऑटो के परखच्चे उड़ गए.

पुलिस ने जेसीबी से शव को बाहर निकाला. घटना मसौढी-नौबतपुर मार्ग पर धनीचक मोड़ पर की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि 'हादसे के बाद से एक महिला और उसकी 2 साल की बच्ची अभी भी लापता हैं. जेसीबी की मदद से उन्हें ढूंढा जा रहा है.

मसौढ़ी के एसडीओ नव वैभव ने बताया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. देर रात हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राहत कार्य चलाया गया. गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. इधर सोमवार सुबह आक्रोशित लोगों ने मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग को जाम कर दिया है. करीब 3 घंटे से रोड पर शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ग्रामीण बोले- दो लोग अब भी लापता

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि सड़क किनारे के पेड़ के कारण हादसा हो रहा है. पेड़ काटने को लेकर लोगों की पुलिस से झड़प भी हुई है. लोगों का कहना है कि पेड़ के कारण हादसे होते हैं, इसे काट देना चाहिए. जबकि पुलिस पेड़ काटने से रोक रही है.

ऑटो में 9 लोग थे, मजदूरी कर लौट रहे थे

जानकारी के मुताबिक ऑटो में सभी मजदूर थे और पटना से मजदूरी करके तारेगना स्टेशन पर उतरे. फिर वहां से ऑटो से अपने घर लौट रहे थे. इस बीच पितवांस की ओर से जा रहे ट्रक का एक्सेल टूट गया और ट्रक असंतुलित होकर ऑटो से टकरा गया. इसके बाद दोनों वाहन पानी भरे गड्ढे में जा गिरे. ग्रामीणों के मुताबिक, खराट गांव के मजदूर प्रतिदिन अपने गांव से ट्रेन पकड़कर पटना मजदूरी करने जाते हैं. रविवार देर रात पटना से मजदूरी करके तरेगना स्टेशन उतरे थे. वहां से ऑटो पड़कर अपने गांव खराट जा रहे थे. इसी बीच नूरा बाजार के पास हादसा हुआ. ऑटो में 9 लोग सवार थे.

5 मृतकों की पहचान हुई

मृतकों में 5 लोगों की पहचान हुई है. मरनेवालों में डोरीपर निवासी मतेंद्र बिंद (25), विनय बिंद(30), उमेश बिंद(38),रमेश बिंद (52) और हांसाडीह निवासी ऑटो ड्राइवर सुशील कुमार (35) शामिल हैं. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-