रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, अब तो कांग्रेस के पास अब यह बहाना भी नहीं बचा है कि ईवीएम पर कुछ बोल सके, क्योंकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर में हुए हैं और उनमें भी भाजपा ने लगभग 80 प्रतिशत स्थानों पर जीत दर्ज की है.
भाजपा ने कांग्रेस पर कसा तंज
पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, जिला पंचायत के चुनाव में भाजपा के अधिकृत व समर्थित कार्यकर्ता 433 में से लगभग 325 स्थानों पर जीतकर आ रहे है. जिसमें पहले चरण के 160 में से 119, दूसरे के चरण के 126 में से 97 और तीसरे चरण के प्राप्त 147 में से 103 इस तरह प्राप्त अभी तक कुल 433 परिणाम में से 319 परिणाम भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




