कोलकाता, रांची सहित कई शहरों में सुबह-सुबह भूकंप के लगे झटके, 5.1 रही तीव्रता, मचा हड़कंप

कोलकाता, रांची सहित कई शहरों में सुबह-सुबह भूकंप के लगे झटके, 5.1 रही तीव्रता, मचा हड़कंप

प्रेषित समय :12:55:49 PM / Tue, Feb 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोलकाता. कोलकाता में मंगलवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी और 91 किलोमीटर गहराई में था. कोलकाता के पास भूकंप की पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने की है. भूकंप के झटकों से लोगों में थोड़ी देर के लिए दहशत फैल गई. गनीमत रही कि किसी के भी क्षति या हताहत की तत्काल कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

वहीं झारखंड की राजधानी रांची में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके अलावा ओडिशा में सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर कुछ जिलों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. के झटके विशेष रूप से राज्य की राजधानी भुवनेश्वर, पुरी, पारादीप, बारीपदा, संबलपुर, अनुगुल, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर और बालेश्वर में महसूस किए गए.

इससे पहले, रविवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. अधिकारियों ने बताया कि जिले के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 3.7 थी. इसका केंद्र मंडी क्षेत्र में 31.48 डिग्री अक्षांश और 76.95 डिग्री देशांतर पर था. सुंदरनगर क्षेत्र में किआर्गी के पास भूकंप 7 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. मंडी जिला भूकंपीय क्षेत्र 5 में आता है, जो कि उच्च जोखिम वाला क्षेत्र है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-