प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर मखाना बोर्ड को लेकर पूर्णिया-कटिहार बंद, सांसद पप्पू यादव ने कहा जनांदोलन छेड़ेंगे

प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर मखाना बोर्ड को लेकर पूर्णिया-कटिहार बंद

प्रेषित समय :14:03:42 PM / Tue, Feb 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कटिहार में कुछ दिनों पहले एक बयान जारी कर कहा था कि दरभंगा यानी मिथिला क्षेत्र में अब नाम मात्र का मखाना बचा है, जबकि जमीनी स्तर पर मखाना उत्पादन में सीमांचल का कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज अव्वल हैं और इस आधार पर पूर्णिया में ही मखाना बोर्ड की स्थापना होनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो पूर्वोत्तर भारत से रेल और सड़क संपर्क अनिश्चितकाल के लिए काट दिया जाएगा. इस संबंध में आज पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा,सीमांचल-कोसी की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पूर्वोत्तर का प्रवेशद्वार और देश का महत्वपूर्ण क्षेत्र सीमांचल-कोसी की लगातार उपेक्षा की गई है.कटिहार-पूर्णिया बंद हमारे अधिकारों की लड़ाई है, जिससे हम वर्षों से वंचित हैं. पूर्णिया-कटिहार मखाना उत्पादन में अग्रणी हैं, इसलिए इस क्षेत्र के व्यापार केंद्र पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना होनी चाहिए. पप्पू यादव ने इस बंद को सफल बनाने के लिए कटिहार और पूर्णिया की जनता का आभार जताया और कहा कि हम सब मिलकर अपना अधिकार लेकर रहेंगे.

इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे से पहले आज अहले सुबह सोमवार को सीमांचल-कोसी इलाके में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी बाबत पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कटिहार और पूर्णिया में बंद का आह्वान किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे गये. पप्पू यादव का विरोध प्रदर्शन पूर्णिया में मखाना बोर्ड के गठन की मांग को लेकर है.उनका कहना है कि सीमांचल-कोसी इलाके की उपेक्षा अब बंद होनी चाहिए और सरकार को यहां के हक के लिए ठोस कदम उठाने होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-