पलपल संवाददाता, उज्जैन. एमपी के उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व पर रात 2.30 बजे से महाकालेश्वर मंदिर के पट खुलेंगे. अगले 44 घंटे तक भक्त भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे. वहीं सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार से रुद्राक्ष महोत्सव शुरू हो गया है. यह महोत्सव 3 मार्च तक चलेगा. महोत्सव के पहले ही दिन एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच गए हैं.
महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर में भस्म आरती में बिना परमिशन वाले श्रद्धालुओं को भी प्रवेश मिलेगा. ऐसे भक्त जिन्हें अनुमति नहीं मिली है, वे चलती भस्म आरती के दर्शन कर सकेंगे. शिवरात्रि पर्व पर भक्तों की लाइन चारधाम मंदिर के पास से लगेगी, जहां से श्रद्धालु शक्ति पथ होते हुए नंदी द्वार से महाकाल लोक व फिर मानसरोवर होते हुए भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्शन व अन्य सुरक्षा उपायों की योजना बनाई है.
हरी फाटक, बेगमबाग, महाकाल चौराहा, तोपखाना, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, हरसिद्धि की पाल, जयसिंहपुरा, जंतर मंतर, चिंतामण रोड व नीलगंगा क्षेत्र में भीड़ अधिक रहने की आशंका है. 27 फरवरी तक यातायात को नियंत्रित करने व जाम से बचने के लिए 12 रास्तों पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. 10 स्थानों पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की गाडिय़ों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. भारी वाहनों को रूट डायवर्ट कर बायपास से निकाला जाएगा ताकि यातायात जाम न हो. यातायात डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. यातायात को सुगम बनाने के लिए 27 फरवरी तक के लिए यातायात प्लान तैयार किया गया है. जिसमें डायवर्सन और पार्किंग व्यवस्था तय की गई है.
16 सौ पुलिस कर्मी, 2सौ सीसीटीवी से होगी निगरानी-
इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, सुरक्षा व्यवस्था के तहत 1600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिनमें 150 महिला पुलिसकर्मी, 150 ट्रैफिक पुलिस के जवान, 4 एडिशनल एसपी, 12 डीएसपी व 24 इंस्पेक्टर शामिल हैं. एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि महाकाल मंदिर क्षेत्र व शहर के मुख्य मार्गों पर पुलिस बल तैनात रहेगा. 200 सीसीटीवी व 3 ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-