बॉम्बे हाईकोर्ट: कोई मां अपने बच्चे को नहीं मार सकती है!

बॉम्बे हाईकोर्ट: कोई मां अपने बच्चे को नहीं मार सकती है!

प्रेषित समय :20:17:11 PM / Tue, Feb 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
कोई मां अपने बच्चे को नहीं मार सकती है, यह धारणा व्यक्त करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने उस महिला को जमानत दी, जिसको अपने सात साल के पुत्र को पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 
खबरों की मानें तो.... अदालत ने कहा कि- कोई मां अपने बच्चे को नहीं मार सकती, इतना ही नहीं, अदालत ने यह भी कहा कि- महिला ने बच्चे की देखभाल की कोशिश की थी.
खबरों पर भरोसा करें तो.... इस मामले में जस्टिस मिलिंद जाधव की एकल पीठ का कहना है कि- शिकायतकर्ता पिता और आरोपित माता में वैवाहिक विवाद का प्रभाव बच्चे पर पड़ा और बच्चे की ऐसी हालत हो गई.
अदालत ने कहा कि- बच्चे की मेडिकल रिपोर्ट से पता चलता है कि वह मिर्गी और नियमित दौरे से पीड़ित है और कुपोषण, एनीमिया से पीड़ित है.
अदालत ने पाया कि- विभिन्न सबूतों से पता चलता है कि आरोपित मां ने बच्चे की देखभाल में काफी परेशानी उठाई है.
उल्लेखनीय है कि.... पिता की शिकायत पर इस महिला को वर्ष 2023 में गिरफ्तार किया गया था और अब तक वह हिरासत में थी.
पिता ने अपनी एफआईआर में आरोप लगाया था कि- उससे अलग रह रही पत्नी और उसके साथी ने कई बार बच्चे को प्रताड़ित किया.
खबरों की मानें तो.... इस मामले में अदालत ने कहा कि- प्रथम दृष्टया आरोप विश्वास के योग्य नहीं हैं, कोई भी मां अपने ही बच्चे को पीटने के बारे में नहीं सोच सकती, यही नहीं, अदालत ने यह भी पाया कि- पुलिस ने इस मामले में आरोपित महिला की गिरफ्तारी के समय कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया था.
इसके बाद.... 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर उक्त महिला को अदालत ने जमानत दे दी!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-