क्रिकेटर हरभजन सिंह की हुई लड़ाई, इस बात को लेकर गाली-गलौज की आ गई नौबत

क्रिकेटर हरभजन सिंह की हुई लड़ाई, इस बात को लेकर गाली-गलौज की आ गई नौबत

प्रेषित समय :12:39:03 PM / Wed, Feb 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने हरभजन सिंह का पारा हाई कर दिया. भयंकर लड़ाई के बाद हरभजन ने यूजर के खिलाफ एफआईआर करवाने का कदम उठाया है.

जानकारी के अनुसार बहस का मुद्दा हिंदी कमेंट्री थी, जिसका विरोध एक्स यूजर ने किया और फिर हरभजन ने खूब खरी-खोटी सुना डाली. अंत में गाली-गलौज की नौबत आने पर भज्जी ने यूजर को अच्छे से रिमांड पर ले लिया है. दरअसल, टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई और हरभजन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,'इंडिया की जीत का जश्न. इस पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने हिंदी कमेंट्री के खिलाफ पोस्ट कर दिया. इस यूजर ने लिखा था, हिंदी कमेंट्री इस खूबसूरत नीले ग्रह पर सबसे घटिया चीजों में से एक हो सकती है.

इसके रिप्लाई पर भज्जी भड़के और उन्होंने लिखा, वाह अंग्रेज की औलाद, तुम पर शर्म है. अपनी भाषा बोलने और सुनने पर फर्क होना चाहिए. हरभजन के इस पोस्ट के बाद मुद्दा तूल पकड़ गया. हरभजन सिंह ने यूजर के उस पोस्ट को टारगेट किया जिसमें वह अयोध्या के हिंदुओं को गलत बता रहा था. भज्जी ने लिखा, तू किस तरफ का है ? जो हमारे अयोध्या के हिन्दू भाईओ को गलत बोल रहा है. मुझे तेरी दिमागी हालत से ज्यादा तेरे देशद्रोही होने पर शक है. अंत में जब यूजर ने हरभजन को गलत-बोला तो उन्होंने कॉल रिकॉर्ड और एफआईआर की बात खोल दी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-