MP: ग्वालियर में SBI के अधिकारियों-कर्मचारियों ने मिलकर 1.68 करोड़ रुपए का अनाधिकृत खातों में किया लेनदेन

MP: ग्वालियर में SBI के अधिकारियों-कर्मचारियों ने मिलकर 1.68 करोड़ रुपए का अनाधिकृत खातों में किया लेनदेन

प्रेषित समय :19:26:20 PM / Wed, Feb 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के ग्वालियर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा इंडस्ट्रीयल इस्टेट तानसेन नगर के कर्मचारी व अधिकारियों ने मिलकर एक करोड़ 68 लाख 3 हजार रुपए का अनाधिकृत लेनदेन अन्य बैंक खातों में किया. जिसकी शिकायत मिलने पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो भोपाल में प्राथमिक जांच पंजीबद्ध की गई है.  

इस संबंध में ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि रीजनल मैनेजर क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय अरविंद मिश्रा द्वारा कर्मचारी वरुण पाराशर तात्काली सीनियर एसोसिएट मैनेजर, वीजेन्द्रसिंह बैस तत्कालीन सीनियर एसोसिएट मैनेजर, शरद टंडन सेवानिवृत कर्मचारी, एसबीआई सिक्यूरिटीज की कर्मचारी सोनम शेजवार व एसबीआई लाइफ के कर्मचारी तेजन अग्रवाल के विरुद्ध लिखित शिकायत की गई थी.

जिसमें कहा गया कि उक्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर वर्ष 2020 से 2024 तक बैंक के खातों से एसबीआई म्यूचुअल फंड व एसबीआई लाइफ में निवेश के नाम पर एक करोड़ 86 लाख 3 हजार रुपए का अनाधिकृत लेनदेन अन्य बैंक खतों में किया है. उक्त शिकायत पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों भोपाल द्वारा प्राथमिक जांच के बाद पंजीबद की गइ है. जिसकी जांच ग्वालियर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को किए जाने निर्देशित किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-