महाकुंभ का समापन, सीएम योगी ने संगम में लगाई झाड़ू, निकाला कचरा, फिर किया पूजन, आज भी मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

महाकुंभ का समापन, सीएम योगी ने संगम में लगाई झाड़ू

प्रेषित समय :14:02:45 PM / Thu, Feb 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

प्रयागराज. प्रयागराज में 45 दिन तक चले महाकुंभ का समापन हो गया, इसके बाद भी आज मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव संगम पहुंचे. योगी व दोनों डिप्टी सीएम ने अरैल घाट पर झाड़ू लगाई. सभी ने गंगा के कूड़ा-कचरा निकाला. इसके बाद गंगा जी की पूजा की. योगी ने गंगा पंडाल में सफाईकर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया.

महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी ने एकता का महाकुंभ-युग परिर्वतन की आहट शीर्षक से ब्लॉग लिखा. उन्होंने लिखा इतना विशाल आयोजन आसान नहीं था. मैं प्रार्थना करता हूं मां गंगा से..मां यमुना से..मां सरस्वती से.. हे मां हमारी आराधना में कुछ कमी रह गई हो तो क्षमा करिएगा. श्रद्धालुओं की सेवा में भी कुछ कमी रह गई हो. तो मैं जनता जनार्दन का भी क्षमाप्रार्थी हूं. गौरतलब है कि महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम स्नान था. इस दौरान 1.53 करोड़ ने डुबकी लगाई. वहीं पूरे महाकुंभ आयोजन के दौरान रिकॉर्ड 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया.

ये आंकड़ा अमेरिका की आबादी करीब 34 करोड़ से दोगुना है. संगम में डुबकी लगाने वालों की यह संख्या 193 देशों की जनसंख्या से ज्यादा है. सिर्फ भारत और चीन की आबादी महाकुंभ आए श्रद्धालुओं से ज्यादा है. योगी सरकार ने दावा किया कि दुनिया में हिंदुओं की आधी आबादी के बराबर लोग यहां आए हैं. योगी ने कहा कि 2700 कैमरे मैंने मेला क्षेत्र में लगवाया. लखनऊ में भी बैठकर मैं पूरा देखता था कि कहां क्या हो रहा है. एक-एक जगह को देख लेता था. रात 12 बजे और सुबह 4 बजे देखता था कि कैसे स्वच्छता कर्मी लगे हैं. सरकार ने तय किया है कि प्रयागराज से जुड़े स्वच्छता कर्मियों को अतिरिक्त 10 हजार रुपए का बोनस देंगे. हम लोग नई व्यवस्था करने जा रहे हैं. स्वच्छता कर्मियों को जो 8 से 11 हजार रुपए महीने के मिलते थे. अब इसे अप्रैल से बढ़ाकर कम से कम 16 हजार करेंगे. साथ ही सभी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़ कर जन आरोग्य बीमा का लाभ देंगे.

सीएम योगी ने कहा, विरोधियों ने दुष्प्रचार का कोई मौका नहीं छोड़ा-

सीएम योगी ने कहा कि आस्था का इतना बड़ा समागम दुनिया के अंदर कहीं नहीं हुआ. 66 करोड़ 30 लाख लोग किसी आयोजन का हिस्सा बने. कोई अपहरण की घटना नहींए लूट, छेड़छाड़, दुष्कर्म की घटना नहीं हुई. विरोधी दूरबीन और माक्रोस्कोप लगाकर भी वे इस प्रकार की घटनाएं उजागर नहीं कर पाए. दुष्प्रचार का उन्होंने कोई मौका नहीं छोड़ा. मौनी अमावस्या पर यहां 8 करोड़ श्रद्धालु थे. इतना बड़ा समागम प्रयागराज आने के लिए तत्पर था. विरोध व विपक्षी लगातार दुष्प्रचार व बदनाम कर रहे थे. कोई कहीं की घटना का दृश्य दिखाकर प्रयागराज को बदनाम कर रखा था. प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर दुखद घटना घटित थी, उन सभी परिवारजनों के प्रति हमारी संवेदना है. उसकी आड़ में कहीं अन्य जगह की घटना को प्रयागराज से जोड़कर दिखाया. जनता ने एक सिरे से ऐसे लोगों को खारिज कर साबित कर दिया कि तुम्हारे दुष्प्रचार में नहीं आएंगे.

प्रयागराज के लोगों का अभिनंदन करता हूं-

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मियों-स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि कल महाकुंभ की पूर्णाहुति हुई. आज आप सभी का अभिवादन करने आया हूं. सुरक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता से जुड़े सभी विभागों के अद्भुत सहयोग से महाकुंभ सफल रहा. प्रयागराज के लोगों का अभिनंदन करता हूं. जिन्होंने पूरे दो महीने बिना किसी संकोच के इस पूरे आयोजन को अपने घर का आयोजन माना. जिस शहर में 20 लाख 25 लोग रहते हैं, उस शहर में अचानक 5 से 8 करोड़ लोग एक दिन आ जाएं तो क्या स्थिति होगी. जिस घर में 5 लोग रहते हैंए अचानक 10 लोग आ जाएं तो क्या हालत होगी. लेकिन प्रयागराज के लोगों ने हंसी-खुशी संभाला. प्रयागराज से प्रेरित होकर पूरे प्रदेश ने श्रद्धालुओं और संतों का स्वागत किया.

गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड का पुरस्कार हासिल किया

उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने आज पुरस्कार प्राप्त किया

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-