महाकुंभ का असर: पमरेे से गुजरने वाली पवन, काशी, पुणे सहित कई ट्रेनें प्रभावित, परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

महाकुंभ का असर: पमरेे से गुजरने वाली पवन, काशी, पुणे सहित कई ट्रेनें प्रभावित, परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

प्रेषित समय :17:44:46 PM / Tue, Feb 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेेल प्रशासन द्वारा महाकुंभ-2025 के दौरान परिचालनीय कारणों के चलते कुछ रेलगाडिय़ों का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी, जिसका विवरण निम्?नवत है-

मार्ग परिवर्तित रेलगाडिय़ां

1) 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 27.02.2025 एवं 28.02.2025 को अपने परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ होकर गंतव्य को जाएगी.
2) 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 28.02.2025 एवं 01.03.2025 को अपने परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी.
3) 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, काशी एक्सप्रेस दिनांक 27.02.2025 एवं 28.02.2025 को अपने परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी होकर गंतव्य को जाएगी.
4) 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, काशी एक्सप्रेस दिनांक 28.02.2025 एवं 01.03.2025 को अपने परिवर्तित मार्ग वाया बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी.
5) 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर, पवन एक्सप्रेस दिनांक 27.02.2025 एवं 28.02.2025 को अपने परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी.
6) 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस,पवन एक्सप्रेस दिनांक 27.02.2025 एवं 28.02.2025 को अपने परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी.
7) 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया, कामायनी एक्सप्रेस दिनांक 27.02.2025 एवं 28.02.2025 को अपने परिवर्तित मार्ग वाया बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-जौनपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी.
8) 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कामायनी एक्सप्रेस दिनांक 28.02.2025 एवं 01.03.2025 को अपने परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जौनपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना होकर गंतव्य को जाएगी.
9) 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस दिनाँक 27.02.2025 को अपने परिवर्तित मार्ग वाया सतना-ओहन-बाँदा-कानपुर सेंट्रल-गोरखपुर होकर गंतव्य को जाएगी.
10) 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 27.02.2025 को अपने परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ होकर गंतव्य को जाएगी.
11) 12294 प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दुरंतो एक्सप्रेस दिनांक 01.03.2025 को प्रयागराज से प्रारम्भ होकर अपने परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-खैरार-ओहन-सतना होकर गंतव्य को जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-