एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी के घर गूंजेगी किलकारी, फैंस के साथ खुशी की साझा

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी के घर गूंजेगी किलकारी

प्रेषित समय :17:49:42 PM / Fri, Feb 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. बॉलीवुड की सफल जोडिय़ों में शुमार एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. दोनों ने अपने घर आने वाली नई खुशी की जानकारी फैंस के साथ साझा की है.

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा लोगों की पसंदीदा जोडिय़ों में से एक हैं. दोनों पर लोग काफी प्यार लुटाते हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों काफी एक्टिव रहते हैं और लाइफ की हर अपडेट साझा करते हैं. अब दोनों ने अपनी लाइफ की सबसे बड़ी खुशखबरी साझा करके फैंस का दिन बना दिया है. दोनों ने अपने घर आने वाले नन्हे मेहमान से जुड़ी अपडेट दी है. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने बेबी को वेलकम करने की तैयारी में जुट गई हैं. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस गुड न्यूज को साझा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक खास फोटो दिखाई है.

कपल ने किया पोस्ट

बता दें, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को दो साल पूरे हो गए हैं. दोनों ने 7 फरवरी, 2023 को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में एक प्राइवेट समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे.  कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साफ कर दिया है कि वो अब अपने बच्चे के आने की तैयारी कर रहे हैं. शुक्रवार को इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर यह घोषणा की, जिसमें उन्होंने बेबी के मोजे को पकड़े हुए एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है. इसके साथ ही उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार. जल्द ही आ रहा है. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है और कपल को फैंस का भर-भरकर प्यार मिल रहा है. फैंस लगातार कपल को बधाई दे रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-