मुंबई. पिछले 5 सालों से चल रहे न्यायालय में चल रहे केस में गीतकार, शायर जावेद अख्तर और अभिेत्री कंगना रनौत ने आपस में सुलह कर लिया है. कंगना की माफी के बाद दोनों ने इस मामले को खत्म करने पर सहमत हो गये हैं. एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की है.
दरअसल कई सालों से कंगना और जावेद अख्तर के बीच एक केस चल रहा था. जिसमें जावेद अख्तर को हुई असुविधा के लिए कंगना ने माफी मांगी है. 5 साल की कानूनी लड़ाई के बाद कंगना रनौत और जावेद ने आपसी सहमति से मुकदमा खत्म किया है. एक्ट्रेस के माफी मांगने के बाद जावेद अख्तर और कंगना रनौत के बीच सुलह हो गई है. कंगना रनौत ने समझौते के लिखित टर्म्स में कहा, वह जावेद अख्तर का बड़ा सम्मान करती है. मेरे बयानों की वजह से जावेद अख्तर को जो असुविधा हुई उसके लिए मैं माफी मांगती हूं. भविष्य में कोई भी ऐसा बयान नहीं दूंगी. अपने सभी बयानों को मैं पीछे लेती हूं.
यह था पूरा मामला
जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. कंगना ने भी काउंटर याचिका दायर की थी. पिछले 5 साल से इस मामले में सुनवाई चल रही थी. पिछले करीब 40 हियरिंग्स के दौरान कंगना रनौत कोर्ट में मौजूद नहीं रह रही थी जबकि जावेद अख्तर नियमित रूप से सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहते थे. इसी हफ्ते मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान कंगना फिर कोर्ट में पेश नहीं हुईं, जिसके बाद जावेद अख्तर के वकील ने कंगना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की अपील की. इस अपील के बाद कोर्ट ने कंगना को कोर्ट में पेश होने का एक आखिरी मौका दिया. जिसके बाद आज कंगना रनौत बांद्रा कोर्ट में पेश हुई. इस दौरान जावेद अख्तर भी कोर्ट में मौजूद थे. कंगना ने सुलह की सारी शर्तों को माना जिसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से यह केस सेटल हो गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


