मुंबई. मुंबई के भायखला इलाके में एक इमारत की 42वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि भायखला में शुक्रवार सुबह 57 मंजिला रिहायशी इमारत में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंची है और आग बुझाने का अभियान जारी है. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि कुछ लोगों के इमारत में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के मुताबिक, भायखला पूर्व में बीए रोड पर न्यू ग्रेड इंस्टा मिल के पास स्थित साल्सेट बिल्डिंग में आग लग गई. आग लगने की सूचना आज सुबह 10:45 बजे मुंबई फायर ब्रिगेड को मिली, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर रवाना हो गईं. इसे लेवल-ढ्ढ आग घोषित किया गया है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग इमारत के ऊपरी मंजिल पर लगी है और फ़ैल रही है. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के अलावा मुंबई पुलिस, बेस्ट, बीएमसी के वार्ड अधिकारी और एंबुलेंस व अन्य आपातकालीन सेवायें मौके पर पहुंची हैं. अभी राहत और बचाव कार्य जारी है.
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि, जान-माल के नुकसान को टालने के लिए फायर ब्रिगेड हर संभव प्रयास कर रही है. इस घटना से एक बार फिर मुंबई की बहुमंजिला इमारतों में अग्नि सुरक्षा उपायों को लेकर चिंता बढ़ गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-