नई दिल्ली. पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश हो रही है. इससे कश्मीर में सूखा खत्म हुआ, पहाड़ों पर बर्फ की चादर जमा और सड़कें बाधित हो गई हैं. चमोली में हिमखंड टूटने से बीआरओ कैंप क्षतिग्रस्त हुआ, जिसमें 57 श्रमिक फंसे हैं.
जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण इस समय मौसम में जबरदस्त बदलाव देखा जा रहा है. यह विक्षोभ पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक अपना असर दिखा रहा है. दो महीने से सूखा झेल रहे जम्मू-कश्मीर में अब बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है, जिससे नदियों में पानी आ गया है और पहाड़ों पर बर्फ की चादर जम गई है.
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी
कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में इस वक्त बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है. कश्मीर में दो महीने से सूखा पड़ा हुआ था, लेकिन अब बारिश और बर्फबारी के कारण मौसम पूरी तरह से बदल चुका है. उत्तराखंड के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है. यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर बर्फबारी हो रही है.
हिमाचल में बर्फबारी और सड़कें बाधित
हिमाचल प्रदेश में पिछले 48 घंटों से भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है. राज्य के कई क्षेत्रों में एक फुट से ज्यादा ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है. लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में लगभग 90 प्रतिशत सड़कों पर यातायात बाधित हो चुका है, जिससे सैकड़ों लोग फंस गए हैं. कुल्लू और मनाली में भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.
मौसम का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 28 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम का यह बदलाव प्रदेशों में ठंड बढ़ाने के साथ-साथ सर्दी के मौसम को और कड़ा बना सकता है.
चमोली में हिमखंड टूटने से बीआरओ का कैंप तबाह
चमोली के माणा पास के निकट हिमखंड टूटने से सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का कैंप क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल पर 57 श्रमिक मौजूद थे, जिनमें से तीन को सेना के चिकित्सा शिविर में लाया गया. बाकी की जानकारी जुटाई जा रही है. आईटीबीपी और सेना की टीम मौके पर पहुंच चुकी है, लेकिन संचार सेवा बाधित होने के कारण बचाव दल से संपर्क नहीं हो पा रहा है. प्रशासन की टीम भी रवाना हो गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-