IMD का एलर्ट : फिर ठंड देगी दस्तक, तूफानी हवाएं, भयंकर बारिश, बर्फबारी, 18 राज्यों का ऐसा रहेगा मौसम

IMD का एलर्ट : फिर ठंड देगी दस्तक, तूफानी हवाएं, भयंकर बारिश, बर्फबारी,  18 राज्यों का ऐसा रहेगा मौसम

प्रेषित समय :15:17:50 PM / Mon, Feb 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में ठंड का प्रकोप अब कम होने लगा है. तापमान का उतार-चढ़ाव गर्मी का अहसास करा रहा है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर और पश्चिमी भारत में एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है, क्योंकि एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, जिसका असर पहाड़ी और मैदानी राज्यों में देखने को मिलेगा. इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से जहां पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी होगी.

वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत करीब 18 राज्यों में बारिश हो सकती है. आज 17 फरवरी ती सुबह जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में ताजा बर्फबारी हुई है, जिसका वीडियो सामने आया है. पिछले 2 दिन से चंडीगढ़ में मौसम खराब है. परसो बारिश हुई और कल दिनभर बादल छाए रहे. दिल्ली-एनसीआर में भी पिछले 15 दिन से सुबह-शाम सर्द हवाएं चल रही हैं.

दिल्ली-एनसीआर में ऐसा रहेगा मौसम

आईएमडी के अनुसार, राजधानी दिल्ली और इससे सटे नोएडा में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से कल 18 फरवरी को हलके बादल छा सकते हैं. 19 फरवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 21 फरवरी को भी बारिश हो सकती है. 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. दिल्ली में अब 17 फरवरी को सुबह अधिकतम तापमान 26.57 मिमी रहा. हवा में 17 प्रतिशत नमी है और हवा की गति 17 किलोमीटर प्रति घंटा है. सूरज सुबह 6:58 बजे उदित हुआ और शाम 6:12 बजे अस्त होगा. दिल्ली में बीते दिन अधिकतम तापमान 28.6 और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-