चमोली. उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार को बर्फ का पहाड़ फिसलने से उसकी चपेट में 55 लोग आ गए. कल रात तक 33 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया था. जानकारी के मुताबिक 14 लोगों को आज सुबह निकाल लिया गया है वहीं 8 लोगों की तलाश जारी है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान लगे हुए हैं. वहीं मौसम सुरक्षाबलों के लिए एक चुनौती बना हुआ है. चमोली में रुक रुककर बारिश और बर्फवारी हो रही है जिससे रेस्कयू में दिकतेें आ रही हैं. एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पाई. सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर स्टैंड बाय पर है. घटना बद्रीनाथ से 3 किलोमीटर दूर चमोली के माणा गांव में हुई है.
वहीं, सीएम धामी चमोली में ग्राउंड जीरों पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले रहे हैं. जानकारी के मुताबिक चमोली-बद्रीनाथ हाईवे पर बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के कुल 57 लोग काम कर रहे थे, जिसमें से 2 लोग छुट्टी पर थे. घटना के समय सभी मजदूर कंटेनर हाउस में थे. उसी दौरान बर्फ का बड़ा हिस्सा पहाड़ से नीचे आया और मजदूर दब गए.
एवलांच में फंसे 55 मजदूरों में बिहार के 11, उत्तर प्रदेश के 11, उत्तराखंड के 11, हिमाचल प्रदेश के 7, जम्मू-कश्मीर के 1 और पंजाब के 1 मजदूर शामिल हैं. उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी लिस्ट में 13 मजदूरों के नाम हैं, लेकिन उनका पता और मोबाइल नंबर नहीं है. बाकी मजदूरों की पूरी जानकारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-