ईडी ने पेटीएम को जारी किया कारण बताओ नोटिस, यह है मामला, शेयर बाजार पर पड़ सकता है असर

ईडी ने पेटीएम को जारी किया कारण बताओ नोटिस, यह है मामला, शेयर बाजार पर पड़ सकता है असर

प्रेषित समय :13:43:05 PM / Sun, Mar 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. फिनटेक फर्म पेटीएम की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है. इसकी मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड पर फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के उल्लंघन का आरोप लगा है और इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कंपनी को कारण बताओ नोटिस भेजा है. ईडी का नोटिस उसकी दो सब्सिडियरी कंपनियों लिटिल इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड और नियरबाय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए मिला है. ये पूरा मामला 611 करोड़ रुपये के अधिक के लेनदेन से जुड़ा हुआ हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन को उसकी सब्सिडियरी कंपनियों लिटिल इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड  से जुड़े ट्रांजैक्शन और नियरबाय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित लेन-देन को लेकर ईडी का नोटिस मिला है. कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी देते हुए बताया गया है कि बीते 28 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय से स्नश्वरू्र उल्लंघन नोटिस भेजा है.

कंपनी ने कहा- ग्राहकों पर नहीं होगा असर

फाइलिंग में कंपनी की ओर से बताया गया है कि इस मामले को कानूनों के तहत सुलझाने पर फोकस किया जा रहा है और इससे Paytm के यूजर्स और व्यापारियों को मिलने वाली सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. गौरतलब है कि पेटीएम की मूल कंपनी को जिन कंपनियों के लेकर नोटिस मिला है, उनका अधिग्रहण 2017 में किया गया था. वहीं नोटिस फेमा एक्ट 1999 के कुछ प्रावधानों के साल 2015 से 2019 के लिए उल्लंघन के संबंध में दिया गया है.

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कुल 611.17 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन में से लगभग 344.99 करोड़ रुपये एलआईपीएल से जुड़े इन्वेस्टमेंट ट्रांजैक्शंस हैं, जबकि 245.20 करोड़ रुपये ओसीएल से संबंधित हैं और शेष 20.97 करोड़ रुपये एनआईपीएल से कनेक्टेड हैं.

सोमवार को शेयर पर दिख सकता है असर

पेटीएम को मिले ईडी के नोटिस की खबर का असर कल सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को पेटीएम पर देखने को मिल सकता है. बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बीच 1.59 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ था. पेटीएम स्टॉक 715 रुपये पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 698.30 रुपये तक टूटा था. हालांकि, अंत में इसकी गिरावट कुछ धीमी पड़ी थी, फिर भी ये गिरकर 714 रुपये पर क्लोज हुआ था. कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 45660 करोड़ रुपये रह गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-