लॉस एंजेलिस. अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में लॉस एंजेलिस में रविवार की रात को ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन हुआ. शहर के डॉल्बी थिएटर में एक ही छत के नीचे हॉलीवुड के तमाम सेलेब्स जुटे. ऑस्कर्स के दौरान अलग-अलग कैटगरी में एक्टर्स, एक्ट्रेस, फिल्मों और हॉलीवुड से जुड़े दूसरे आर्टिस्ट्स को अवॉर्ड्स मिले. लेकिन अवॉर्ड सेरेमनी खत्म होने के बाद कुछ ऐसा हुआ कि हॉलीवुड सेलेब्स कांप उठे.
ऑस्कर आफ्टर-पार्टी के दौरान आया भूकंप
ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी खत्म होने के बाद आफ्टर-पार्टी का आयोजन किया गया. इस पार्टी में हॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शिरकत की और जश्न मनाया. लेकिन इस दौरान शहर भूकंप के झटके से कांप उठा. लोकल समयानुसार रात 10 बजकर 13 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 रही. यह भूकंप नॉर्थ हॉलीवुड से 2 किलोमीटर ईस्टर्न साउथईस्ट में आया, जो डॉल्बी थिएटर से ज़्यादा दूर नहीं है. भूकंप की गहराई 15.3 किलोमीटर रही और इस भूकंप की पुष्टि यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने भी की.
घबरा उठे लोग, नहीं हुआ नुकसान
ऑस्कर आफ्टर-पार्टी के दौरान आए भूकंप से हॉलीवुड सेलेब्स घबरा गए. आसपास के इलाकों में तो कई लोग डरकर अपने घरों से बाहर भाग निकले. हालांकि भूकंप की वजह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. इस झटके का असर कई घरों, इमारतों और न्यूज़ स्टूडियो में महसूस किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-