लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को एक अप्रिय घटना सामने आई, जिसने सदन की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले एक विधायक द्वारा पान मसाला खाकर सदन के हॉल में थूकने की घटना ने विधानसभा अध्यक्ष को सख्त कार्रवाई करने पर मजबूर कर दिया।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आज सदन की कार्यवाही शुरू करते ही इस घटना पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने गंभीर लहजे में कहा कि उन्हें सुबह सूचना मिली कि किसी सदस्य ने सदन के हॉल में पान मसाला थूका है, जिसे उन्होंने तत्काल साफ करवाया।
अध्यक्ष महाना ने कहा, आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे विधानसभा के हॉल में किसी माननीय सदस्य ने पान मसाला खाकर वहीं थूक दिया। मैं आया और उसे साफ करवाया। मैंने वीडियो में देख लिया है कि यह किसने किया, लेकिन मैं किसी का अपमान नहीं करना चाहता। उन्होंने आगे कहा कि यह हरकत सदन की मर्यादा के खिलाफ है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हालांकि अध्यक्ष ने उस विधायक का नाम सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्होंने वीडियो में दोषी सदस्य की पहचान कर ली है। उन्होंने कहा कि यदि संबंधित सदस्य स्वयं अपनी गलती स्वीकार कर लेता है तो ठीक है, अन्यथा उन्हें मजबूरन उस सदस्य को सार्वजनिक रूप से बुलाना पड़ेगा।
अध्यक्ष महाना ने सभी सदस्यों से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि विधानसभा 403 विधायकों और 25 करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करती है, और इसकी स्वच्छता और गरिमा बनाए रखना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अन्य विधायकों से भी अपील की कि यदि वे किसी सदस्य को इस प्रकार का अनुचित व्यवहार करते देखें, तो उन्हें तुरंत रोकें।
अध्यक्ष ने दो टूक शब्दों में कहा कि सदन हम सबकी मर्यादा और उत्तर प्रदेश की जनता की आस्था का केंद्र है, और इसे साफ-सुथरा और सम्मानजनक बनाए रखना हर सदस्य का कर्तव्य है। इस घटना ने सदन में अनुशासन और मर्यादा के पालन को लेकर गंभीर बहस छेड़ दी है।
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-
यूपी : विधानसभा में पान-मसाला खाकर विधायक ने थूका, अध्यक्ष ने जताई नाराजगी लगाई कड़ी फटकार

प्रेषित समय :13:54:33 PM / Tue, Mar 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर