नई दिल्ली. मार्च का महीना शुरू होते ही सर्दी का मौसम खत्म हो गया, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से सर्द पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिस वजह से मैदानी राज्यों में सर्द हवाएं चलने से सुबह-शाम मौसम ठंडा है, लेकिन दिन में अच्छी धूप खिलने से गर्मी पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर का तापमान तो 31 डिग्री तक पहुंच चुका है. फरवरी के महीने ने भी इस बार गर्मी का 125 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले 1901 में फरवरी का महीना गर्म रहा था.
1901 के बाद जनवरी का महीना भी 125 साल में तीसरी बार सबसे गर्म रहा. अब गर्मी का सीजन शुरू हो गया है तो वैश्विक मौसम विज्ञान संगठन (डबलूडबलूओ) और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मार्च से मई तक 3 महीने भयंकर गर्मी पडऩे की भविष्यवाणी की है. साथ ही लोगों को भीषण लू और हीट वेव से बचकर रहने की सलाह भी दी है. गोवा और कोंकण-कर्नाटक के एरिया में तो अभी से लू चलने लगी है, जबकि बाकी देश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश, बर्फबारी और सर्द हवाएं देखने का मिल रही हैं.
सामान्य से ज्यादा रहेगा अधिकतम-न्यूनतम तापमान
आईएमडी के अलर्ट के अनुसार, साल 2025 में पूरे देश में मार्च से मई महीने तक सबसे ज्यादा गर्मी पड़ेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों सामान्य से अधिक रहेंगे. हीट वेव के दिनों की संख्या भी इस बार सामान्य से अधिक रहा सकती है. पूर्वोत्तर भारत के 8 राज्यों, प्रायद्वीपीय भारतत के राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश में हीट वेव के दिन सामान्य रहेंगे, लेकिन बाकी राज्यों में भयंकर लू लोगों को सताएगी और इस बार कई दिन तक लू का असर रहेगा.
मार्च महीना खत्म होते-होते लू चलने लगेगी. उत्तर भारत में गर्मियों में सामान्य अधिकतम तापमान 40 और सामान्य न्यूनतम तापमान 25 रहता है, लेकिन इस बार अधिकतम तापमान 50 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम वैज्ञानिक कहते हैं कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भयंकर हीट वेव रहेगी.
मार्च, अप्रैल, मई में ऐसे रहेगा तापमान
- उत्तर भारत में मार्च के महीने में अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है. 8 से 12 दिन हीट वेव का असर रह सकता है.
- अप्रैल के महीने में अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. 10 से 12 दिन तक हीट वेव का असर रह सकता है.
- मई महीने में अधिकतम तापमान 49 डिग्री तक जा सकता है और 8 से 12 दिन तक हीट वेव का असर रह सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-