रायपुर. छत्तीसगढ़ में मार्च का पहला सप्ताह काफी गर्म गुजरने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री बढ़ जाएगा. गुरुवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा और प्रदेश में सबसे गर्म रहा.
वहीं न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री रहा. सबसे ठंडा अंबिकापुर रहा, जहां पारा 9.8 डिग्री पर रहा. एक तरह से वहां शीतलहर जैसी स्थिति रही. यह सामान्य से 4 डिग्री कम है. फरवरी के आखिरी सप्ताह में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन काफी गर्म गुजर रहा है. वहीं सुबह व रात में हल्की ठंड है.
उत्तर छत्तीसगढ़ में तो अंबिकापुर, जशपुर व मैनपाट जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम है. मार्च के शुरुआती दिनों में राजधानी समेत कुछ इलाकों में पारा 38 से 39 डिग्री पर पहुंच सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान से तो ऐसा ही लग रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-