छत्तीसगढ़: 5 आईएएस अफसरों का तबादला, 2 जिले के कलेक्टर बदले, इन्हें मिला इन जिलों का प्रभार

छत्तीसगढ़: 5 आईएएस अफसरों का तबादला, 2 जिले के कलेक्टर बदले

प्रेषित समय :16:36:19 PM / Wed, Mar 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. दुर्ग और धमतरी जिले के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. अभिजीत सिंह को दुर्ग कलेक्टर और रायपुर निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा को धमतरी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं विश्व दीप को रायपुर निगम आयुक्त नियुक्त किया गया है. इसके अलावा कुमार विश्वास रंजन रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाए गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. दरअसल, दुर्ग कलेक्टर रहीं ऋचा प्रकाश और धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव किया गया है. उनकी जगह पर नए कलेक्टरों की नियुक्ति की गई है.

छत्तीसगढ़ पुलिस में भी तबादला

छत्तीसगढ़ पुलिस के 4 एडिशनल एसपी रैंक के अफसरों और 46 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. रायपुर सिटी एडिशनल एसपी लखन पटले को रायपुर से हटाकर कोरबा भेजा गया है. वहीं तारकेश्वर पटेल को एएसपी रायपुर शहर बनाया गया है. इसके अलावा उरला सीएसपी पूर्णिमा लांबा को बनाया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-